{"_id":"68e38aa27b2de5c9010544f0","slug":"chief-minister-nitish-kumar-and-deputy-chief-minister-samrat-chaudhary-shared-the-stage-and-claimed-that-the-n-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : सकरा में CM नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भरी हुंकार; बोलें- फिर लौटेगी एनडीए की सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : सकरा में CM नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भरी हुंकार; बोलें- फिर लौटेगी एनडीए की सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Mon, 06 Oct 2025 08:17 PM IST
सार
Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंच साझा किया। इस दौरान सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही विकास की राह को आगे बढ़ाएंगे।
विज्ञापन
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कार्यक्रम के दौरान मंच पर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और जेडीयू व बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में बिहार को बदलने का जो वादा किया था, वह आज पूरा होता दिख रहा है। बिहार अब विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, और यह संभव हुआ है डबल इंजन की सरकार की नीतियों और निर्णयों से।
मुफ्त बिजली से बड़ी राहत का दावा
सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य की योजनाओं का लाभ आज घर-घर तक पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली योजना के तहत बिहार के करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाया है। 125 यूनिट मुफ्त बिजली आज हर घर में उजाला फैला रही है। बड़े वर्ग को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की हालत बेहद खराब थी, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है। आज गांव-गांव में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं बढ़ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Live Bihar Election Date Live: चुनाव आयोग शाम 4 बजे करेगा विस चुनाव की तारीखों का एलान, 2 चरणों में होने की संभावना
'राजद का कॉल डर और अराजकता के दौर से गुजरा था'
सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के शासन में बिहार डर और अराजकता के दौर से गुजरा था, लेकिन आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। जनता अब फिर से एनडीए की सरकार चाहती है और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है, ताकि बिहार का विकास और तेजी से आगे बढ़े।
Trending Videos
मुफ्त बिजली से बड़ी राहत का दावा
सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य की योजनाओं का लाभ आज घर-घर तक पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली योजना के तहत बिहार के करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाया है। 125 यूनिट मुफ्त बिजली आज हर घर में उजाला फैला रही है। बड़े वर्ग को लाभ मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की हालत बेहद खराब थी, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है। आज गांव-गांव में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं बढ़ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Live Bihar Election Date Live: चुनाव आयोग शाम 4 बजे करेगा विस चुनाव की तारीखों का एलान, 2 चरणों में होने की संभावना
'राजद का कॉल डर और अराजकता के दौर से गुजरा था'
सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के शासन में बिहार डर और अराजकता के दौर से गुजरा था, लेकिन आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। जनता अब फिर से एनडीए की सरकार चाहती है और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है, ताकि बिहार का विकास और तेजी से आगे बढ़े।