Bihar News: आरबीटीएस होमियोपैथिक कॉलेज में बवाल, अटेंडेंस विवाद से शुरू हुआ झगड़ा कैस मारपीट में बदला? जानें
मुजफ्फरपुर के आरबीटीएस होमियोपैथिक कॉलेज में छात्रों और बाहरी युवकों के बीच हुए बवाल का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के रामदयालु नगर रोड स्थित आरबीटीएस होमियोपैथिक कॉलेज परिसर में गुरुवार को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि विवाद कॉलेज के कुछ छात्रों और बाहरी युवकों के बीच शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सेकंड सेमेस्टर के छात्र आशुतोष ने बताया कि कुछ बाहरी युवक अक्सर कॉलेज में घुसकर छात्रों को परेशान करते रहते हैं। उसने बताया कि घटना की शुरुआत तब हुई जब एक छात्र क्लास में बैग रखकर बाहर गया था और इसी बीच उसकी उपस्थिति (अटेंडेंस) रजिस्टर से काट दी गई। इस पर उसने शोर मचाया कि उसकी अटेंडेंस किसने काटी। विवाद के दौरान उसकी एक छात्रा से कहासुनी हो गई, जो आगे चलकर दो गुटों के बीच भिड़ंत में बदल गई।
वहीं छात्र सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि कॉलेज में "लोकल" होने का धौंस जमाया जा रहा है। विवाद बढ़ने पर एक छात्र ने बाहरी युवकों को कैंपस में बुला लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। स्थिति बिगड़ते ही कॉलेज परिसर में अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में 25 जगह बनेंगे वेंडिंग जोन, मंत्री नितिन नवीन बोले- राजधानी को स्मार्ट बनना प्राथमिकता
'छात्र ने बाहरी युवकों को कैंपस में बुलाया था'
इस पूरे मामले पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रो. कुमार रविंदर सिंह ने कहा कि कॉलेज के ही एक स्थानीय छात्र ने बाहरी युवकों को कैंपस में बुलाया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सभी संबंधित छात्रों से बातचीत की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला स्थानीय पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है।

मेडिकल कॉलेज बवाल

मेडिकल कॉलेज बवाल

मेडिकल कॉलेज बवाल