Bihar: मुजफ्फरपुर में मोबाइल मैकेनिक की हत्या, घर लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने दागी गोली; सनसनी
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में मोबाइल मैकेनिक अर्जुन कुमार की घर लौटते समय अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को सीने में गोली लगी।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना औराई थाना क्षेत्र के औराई बाजार के पास हुई, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान औराई थाना क्षेत्र की राजखंड उत्तरी पंचायत अंतर्गत बलिया गांव वार्ड संख्या दो निवासी जगदेव पंडित के 21 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार अर्जुन कुमार औराई बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में फोन रिपेयरिंग का काम करता था। मंगलवार की शाम वह काम खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान बलिया मध्य विद्यालय के समीप पहले से घात लगाए अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
पढ़ें: तेज रफ्तार बना कहर, सड़क दुर्घटना में युवक की हुई दर्दनाक मौत; होटल में करता था काम
गोली लगते ही अर्जुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। औराई थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक को बेहद नजदीक से सीने में एक गोली मारी गई थी। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
इस मामले में औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि युवक को अपराधियों ने गोली मारी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।