Bihar News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद सघन जांच तेज, मुजफ्फरपुर में लंबी दूरी की ट्रेनों और बॉर्डर पर पैनी नजर
दिल्ली ब्लास्ट के बाद चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। वहीं, मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस की दोनों इकाइयां आरपीएफ और जीआरपी के अलावा बीएसएपी की टीम भी सघन जांच अभियान चला रही है। पढ़ें पूरी खबर।
विस्तार
दिल्ली में ब्लास्ट की घटना के बाद रेल पुलिस अलर्ट पर है। रेल पुलिस की दोनों इकाइयां आरपीएफ और जीआरपी के अलावा बीएसएपी की टीम भी सघन जांच अभियान चला रही है। रेल पुलिस द्वारा सभी महत्वपूर्ण स्टेशन और जंक्शन पर जांच की जा रही है। रेल एसपी बीना कुमारी इस जांच को लेकर खुद निगरानी कर रही हैं। इसके अलावा रेल क्षेत्र मुजफ्फरपुर के साथ-साथ आसपास के सभी स्टेशनों पर सघन जांच अभियान तेज कर दिया गया है।
स्टेशनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है
रेल पुलिस डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की टीम एक साथ लंबी दूरी की ट्रेनों और नेपाल बॉर्डर से आने वाली ट्रेनों पर नजर रख रही है। रेल पुलिस द्वारा यात्रियों और उनके सामानों की सघन जांच की जा रही है। इस दौरान स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया और आने वाली ट्रेनों पर जांच चलाई जा रही है। दिल्ली ब्लास्ट की घटना और बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं रेल पुलिस द्वारा मुजफ्फरपुर रेल क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- पहले बनीं मां फिर किया वोट: प्रसव के कुछ घंटे बाद नवजात के साथ सोनी पहुंचीं मतदान केंद्र, निभाया अपना फर्ज
हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही
रेल एसपी बीना कुमारी ने कहा कि हमने चुनाव और रेल सुरक्षा को लेकर विशेष जांच अभियान शुरू किया है। हमारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है। रेल पुलिस के आरपीएफ, जीआरपी और BSAP जवानों की संयुक्त टीम बनाई गई है। सभी आने-जाने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। हमारा सुरक्षा तंत्र पूरी तरह अलर्ट मोड में है। हजारों की संख्या में रेल पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है और सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।