{"_id":"693854f25136b73f4c05cfd0","slug":"sonepur-gandhi-chowk-robbery-14-lakh-snatching-caught-on-cctv-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी से 14 लाख रुपए झपटे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी से 14 लाख रुपए झपटे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 09 Dec 2025 10:28 PM IST
सार
सोनपुर के हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र के व्यस्त गांधी चौक पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कारोबारी सुबोध कुमार सिंह से 14 लाख रुपए का बैग झपट लिया और मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
बाइक सवार दो बदमाशों ने कारोबारी से 14 लाख रुपए झपटा मारा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोनपुर के हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र के व्यस्त गांधी चौक पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कारोबारी से 14 लाख रुपए झपटा मारा और फरार हो गए। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित की पहचान सिद्धनाथ चौक निवासी सुबोध कुमार सिंह के रूप में हुई है।
सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि वह एसबीआई बैंक से 3.52 लाख रुपए निकालकर कुल 14 लाख रुपए थैली में रखकर अपनी बाइक से रजिस्ट्री बाजार जा रहे थे। गांधी चौक के पास एक युवक ने उन्हें रोका और कहा कि उनके पैसे गिर रहे हैं। जैसे ही सुबोध कुमार नोट उठाने के लिए झुके, तब दूसरा युवक आया और बोला कि यह पैसे उसके हैं। इसी मौके का फायदा उठाकर पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका पैसे भरा थैला उठाकर सोनपुर आदमसाइट की ओर भाग निकले।
पढे़ं: अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर परिवारों का हंगामा, समस्तीपुर डीएम से लगाई न्याय की गुहार
घटना की जानकारी मिलते ही हरिहरनाथ ओपी के अपर थाना अध्यक्ष प्रिंस राज और एसडीपीओ प्रीतिश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बैंक और गांधी चौक नगर परिषद के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में पूरी वारदात साफ दिखाई दी। पुलिस फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। सोनपुर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा चुकी है। फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि वह एसबीआई बैंक से 3.52 लाख रुपए निकालकर कुल 14 लाख रुपए थैली में रखकर अपनी बाइक से रजिस्ट्री बाजार जा रहे थे। गांधी चौक के पास एक युवक ने उन्हें रोका और कहा कि उनके पैसे गिर रहे हैं। जैसे ही सुबोध कुमार नोट उठाने के लिए झुके, तब दूसरा युवक आया और बोला कि यह पैसे उसके हैं। इसी मौके का फायदा उठाकर पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका पैसे भरा थैला उठाकर सोनपुर आदमसाइट की ओर भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर परिवारों का हंगामा, समस्तीपुर डीएम से लगाई न्याय की गुहार
घटना की जानकारी मिलते ही हरिहरनाथ ओपी के अपर थाना अध्यक्ष प्रिंस राज और एसडीपीओ प्रीतिश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बैंक और गांधी चौक नगर परिषद के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में पूरी वारदात साफ दिखाई दी। पुलिस फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। सोनपुर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा चुकी है। फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।