सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   vaishali love affair madhu kumari marries aman deoghar baba baijnath dham no abduction case

Bihar: वैशाली अपहरण केस में खुलासा, युवती ने वीडियो जारी कर कहा- मैं अपनी मर्जी से आई हूं, मेरा अपहरण नहीं हुआ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 09 Dec 2025 09:47 PM IST
सार

वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपहरण के आरोपों का नया खुलासा हुआ है। 22 वर्षीय मधु कुमारी ने खुद वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से प्रेमी अमन के साथ शादी की है और कोई अपहरण नहीं हुआ।

विज्ञापन
vaishali love affair madhu kumari marries aman deoghar baba baijnath dham no abduction case
वैशाली में प्रेम प्रसंग का खुलासा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपहरण के एक मामले ने नया मोड़ ले लिया है। 22 वर्षीय मधु कुमारी ने एक वीडियो जारी कर पूरे मामले का खुलासा किया है। वीडियो में युवती ने साफ कहा, 'मैं अपनी मर्जी से आई हूं और अमन से शादी की है। मेरा अपहरण नहीं हुआ है। दादी ने गांव वालों के दबाव में केस दर्ज कराया था।'
Trending Videos


दरअसल, बीते 08 दिसंबर को हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव निवासी सुमित्रा देवी ने अपनी पोती के अपहरण की FIR दर्ज कराई थी। सुमित्रा देवी ने पुलिस को बताया था कि करीब 10 की संख्या में अपराधी घर पर आ धमके। उन्होंने शराब बेचने का आरोप लगाते हुए खुद को पुलिस बताकर दरवाज़ा खुलवाने की कोशिश की। जब परिवार ने दरवाज़ा नहीं खोला, तो उन लोगों ने खिड़की तोड़ दी और घर में घुसकर पोती का अपहरण कर लिया। सुमित्रा देवी ने यह भी बताया था कि आरोपियों ने परिवार वालों को गन पॉइंट पर लेकर वारदात को अंजाम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं: अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर परिवारों का हंगामा, समस्तीपुर डीएम से लगाई न्याय की गुहार

लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मधु कुमारी ने अपने प्रेमी अमन के साथ 265 किलोमीटर दूर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली है। शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसे युवती ने स्वीकार किया है। उसने कहा, 'मुझे किसी ने अपहरण नहीं किया। मैं अपनी मर्जी से अमन के साथ आई हूं और शादी कर ली है। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं। मेरी दादी ने गांववालों के दबाव में अमन के परिवार के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।'

इधर, मामले पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि सदर थाना में कल एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप था कि गन पॉइंट पर एक युवती का अपहरण किया गया। लेकिन जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का निकला। उन्होंने कहा, 'आज लड़की ने खुद वीडियो जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी मर्जी से गई है और अमन से शादी की है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed