Bihar Govt. Formation LIVE: तेजप्रताप ने कहा- नीतीश जी आशा करता हूं उद्घाटन से पहले अब कोई पुल नहीं टूटेगा
Bihar Government Formation Live Updates: नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई। इनके अलावा 14 अन्य नेताओं ने भी राज्यपाल के समक्ष मंत्री पद की शपथ ली।
लाइव अपडेट
कल होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक
मंगलवार को नीतीश कुमार की नए कैबिनेट की पहली बैठक होगी। जिसमें मंत्रियों के विभागों के आवंटन होने की संभावना है। जबकि 23 नवंबर को विधानसभा सभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी नव निर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण करेंगे।ो
केसी त्यागी ने शिवानंद तिवारी के बयान पर दिया जवाब
वो (राजद) अपनी कमियों की वजह से और गठबंधन की कमजोरी की वजह से चुनाव हारे हैं, जिसका संकेत उनके नेता शिवानंद तिवारी ने दिया है। हार का सारा ठीकरा उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर फोड़ दिया : के.सी. त्यागी, जनता दल यूनाइटेड #Bihar pic.twitter.com/M3Ph6TeAa1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2020
तेजप्रताप ने दी नीतीश कुमार को बधाई
आदरणीय @NitishKumar जी को 7 वीं बार मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 16, 2020
उम्मीद करता हूँ कि इस बार चूहे, दारू के नशे में कोई बाँध नहीं तोड़ पाएँगे और उद्घाटन से पहले कोई पुल नहीं टूटेगा..!
शिवानंद तिवारी के बयान पर राजद का स्पष्टीकरण
ये उनका निजी बयान है, ये हमारे दल का आधिकारिक पहलू, पक्ष और पोजीशन नहीं है। राजद ने स्पष्ट कर दिया कि ये उनकी निजी राय थी : राहुल गांधी को लेकर राजद नेता शिवानंद तिवारी के बयान पर मनोज झा, राजद #Bihar pic.twitter.com/j56t2KVvH4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2020
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को दी बधाई
आदरणीय @NitishKumar जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूँ सरकार अपना कार्यकाल पुरा करेगी और आप एन॰डी॰ए॰ के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 16, 2020
बिहार में एनडीए सरकार बनने पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना
घुटन तो उन्हें भी होगी
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2020
घोंटकर गला आवाम के फ़ैसले का
आज सरेआम जो सच की क़सम खा रहे हैं.#Bihar
2017 में भाजपा ने युद्ध और पाखंड दोनों साथ जीता थाः राजद
बिहार में नई कैबिनेट की बैठक कल
बिहार में नई कैबिनेट की बैठक कल बुलाई गई है वहीं 23 नवंबर को विधान सभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।The newly formed #Bihar Cabinet to hold a meeting tomorrow. A special session of the state legislative Assembly to be held on 23rd November.
— ANI (@ANI) November 16, 2020
आरजेडी ने कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी
निर्वाचित और चयनित की बजाय परिस्थितिवश “मनोनीत” मुख्यमंत्री बनने पर श्री @NitishKumar को हार्दिक बधाई।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 16, 2020
आपकी समाज तोड़क कुर्सीवादी नीतियों से बिहार को बहुत नुक़सान हुआ है। इस बार हर दिन बिहार का बेरोज़गार युवा, नियोजित शिक्षक और संविदाकर्मी आपसे से अपना हक माँगेंगे।
देवेंद्र फडणवीस ने सुशील मोदी को लेकर दिया जवाब
Sushil Modi Ji is not at all upset. He is an asset to us. Party will think about him, a new responsibility will be given to him: Devendra Fadnavis, BJP in-charge for #BiharElections https://t.co/OKCpu55gA0
— ANI (@ANI) November 16, 2020