{"_id":"6924592565dfb7e44c0e1073","slug":"vande-bharat-maintenance-centre-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1486224-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: दिसंबर तक तैयार होगा पहला वंदे भारत मेंटीनेंस सेंटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: दिसंबर तक तैयार होगा पहला वंदे भारत मेंटीनेंस सेंटर
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
यात्रियों को सफर में मिलेंगे बेहतर अनुभव
चारबाग स्टेशन पर बन रहा है मेंटीनेंस सेंटर
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों की मेंटीनेंस व बेहतर रखरखाव के लिए बन रहे मेंटीनेंस सेंटर का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इससे ट्रेनों के टूटे शीशों को बदलने से लेकर मरम्मत में होने वाली देरी नहीं होगी तथा यात्रियों को सफर के दौरान बेहतर अनुभव मिल सकेंगे। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन पर लखनऊ का पहला वंदे भारत कोचिंग कॉम्प्लेक्स (मेंटीनेंस सेंटर) बन रहा है। इस पर करीब 120 करोड़ रुपये का खर्च आया है। यह सेंटर अपने निर्माण के अंतिम चरण में है। दिसंबर तक सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। इससे वंदे भारत ट्रेनों की मरम्मत के लिए दिल्ली व अन्य बड़े स्टेशनों पर निर्भरता कम हो जाएगी। लखनऊ में वंदे भारत ट्रेनों का संचालन व संख्या तेजी से बढ़ रही है। अभी लखनऊ से पटना, गोरखपुर, देहरादून, प्रयागराज, अयोध्या, आनंदविहार आदि जगहों के लिए वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा रहा है। जल्द ही लखनऊ जंक्शन से सहारनपुर के बीच भी वंदे भारत शुरू हो जाएगी। ऐसे में मेंटीनेंस सेंटर बन जाने से इन ट्रेनों की मरम्मत बेहतर होगी। अभी वंदे भारत ट्रेनों के शीशे टूटने पर उन्हें बदलने में समय लगता है, सेंटर बनने पर ऐसा नहीं होगा। इससे यात्रियों को खासी राहत हो जाएगी।
मल्हौर में बनेगा दूसरा सेंटर
लखनऊ में वंदे भारत ट्रेनों की मेंटीनेंस के लिए दूसरा कॉम्प्लेक्स मल्हार में बनाया जाएगा। यहां रेलवे के पास काफी जमीन है। दो सेंटर हो जाने पर मंटीनेंस कार्य और भी बेहतर व तीव्र हो सकेंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत ट्रेनों की संख्या अभी और वटाड़ जाएगी, ऐसे में कोचिंग कॉम्प्लेक्स की आवश्यकता के अनुरू वनाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन