सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Lucknow to build city's first 'Bio CNG Plant'; dung and garbage problems to be addressed

यूपी : लखनऊ में बनने जा रहा शहर का पहला 'बायो सीएनजी प्लांट'; गोबर और कूड़े की समस्या होगी दूर

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Mon, 24 Nov 2025 06:32 PM IST
सार

लखनऊ में गोबर और हरे कचरे के निस्तारण के लिए शहर का पहला बायो सीएनजी प्लांट पीपीपी मॉडल पर बनाया जा रहा है। यहां रोज 200 टन गोबर-कचरे से 10 टन सीएनजी और 60 टन खाद बनेगी। कान्हा उपवन का गोबर उपयोग होगा। 

विज्ञापन
UP: Lucknow to build city's first 'Bio CNG Plant'; dung and garbage problems to be addressed
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ में गोबर और सब्जी मंडियों से निकलने वाले कचरे की समस्या एक साल में समाप्त हो जाएगी। इसके लिए बायो सीएनजी प्लांट बनने जा रहा है। पीपीपी मॉडल पर लगने वाले इस प्लांट के लिए नगर निगम ने सरोजनीनगर क्षेत्र में निजी कंपनी को जमीन आवंटित कर दी है और बुधवार को राज्यपाल निर्माण को लेकर शिलान्यास करेंगी।
Trending Videos


प्लांट में कान्हा उपवन के गोवंशों का गोबर उपयोग कर सीएनजी गैस बनाई जाएगी। अभी कान्हा उपवन में करीब दस हजार गोवंश हैं और भविष्य में यह संख्या और बढ़नी है, क्योंकि नगर निगम अयोध्या रोड पर मनोरथा गोशाला बना रहा है। इसकी क्षमता करीब पांच हजार गोवंश की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह छह महीने में शुरू होने वाला है। इससे प्लांट के लिए गोबर की कमी नहीं रहेगी। अभी गोबर निस्तारण बड़ी समस्या है। इससे निपटने के लिए बायो डाइजेस्टर बनाया गया है, मगर उसमें पशुओं की तादाद बढ़ने पर पूरे गोबर का निस्तारण कठिन होगा। 

प्लांट में सड़ने वाले कचरे का भी उपयोग किया जाएगा। अभी इसका निस्तारण सही से नहीं हो पाता है। इसे देखते हुए अब नगर निगम बायो सीएनजी प्लांट लगाने जा रहा है। इसका निर्माण एक साल के अंदर पूरा होना है।

वहीं,  नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि सीबीजी प्लांट लगने से गोबर की बड़ी समस्या हल हो जाएगी। फल और सब्जी मंडियों से निकलने वाले हरे कचरे का निस्तारण भी हो सकेगा।

हर दिन 10 टन बनेगी सीएनजी

नगर निगम के पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान का कहना है कि प्लांट में हर दिन 200 टन गोबर और हरे कूड़े का निस्तारण हो सकेगा, जिससे हर रो 10 टन सीएनजी और करीब 60 टन खाद बनेगी। प्लांट लगाने पर करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। 

जिसे निजी कंपनी जेबीएम खर्च करेगी और जो गोबर नगर निगम देगा, उसका पैसा भी कंपनी नगर निगम को देगी। कंपनी को नगर निगम ने अमौसी में साढ़े सात एकड़ भूमि 20 साल के लिए लीज पर दी है।





 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed