{"_id":"692459cad8959c8ad70b90b0","slug":"up-cbt-exam-to-become-haj-inspector-will-be-held-on-november-29-115-khadimul-hujjaj-will-be-selected-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी : हज इंस्पेक्टर बनने के लिए 29 नवंबर को होगी सीबीटी परीक्षा, 115 खादिमुल हुज्जाज का होगा चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी : हज इंस्पेक्टर बनने के लिए 29 नवंबर को होगी सीबीटी परीक्षा, 115 खादिमुल हुज्जाज का होगा चयन
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:42 PM IST
सार
29 नवंबर को हज इंस्पेक्टर (खादिमुल हुज्जाज) के चयन हेतु सीबीटी परीक्षा आयोजित होगी, जिसके लिए 531 सरकारी कर्मचारियों ने आवेदन किया है। 115 खादिमुल हुज्जाज का चयन 17226 हज यात्रियों की सेवा के लिए होना है। अभ्यर्थी मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे परीक्षा दे सकेंगे। मॉक टेस्ट 27 नवंबर को उपलब्ध रहेगा।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में हज के दौरान आजमीन की मदद करने वाले राज्य हज इंस्पेक्टरों (खादिमुल हुज्जाज) को चयनित करने के लिये 29 नवंबर को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए 531 सरकारी कर्मचारियों ने आवेदन किए हैं। आवेदक घर बैठे कंप्यूटर और मोबाइल पर परीक्षा दे सकेंगे।
Trending Videos
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने राज्य हज इंस्पेक्टर (खादिमुल हुज्जाज) के चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा की तिथि 29 नवंबर तय की है। हज इंस्पेक्टर सऊदी अरब में हज यात्रियों की मदद के लिए हज यात्रियों के साथ रवाना किये जाते हैं। प्रदेश से इस बार 17226 हज यात्रियों की मदद के लिए 115 खादिमुल हुज्जाज का चयन किया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज इंस्पेक्टर के लिए करीब 531 सरकारी कर्मचारियों ने ऑनलाइन आवेदन किये हैं। उन्होंने बताया कि हज इंस्पेक्टरों के चयन के लिये 29 नवंबर को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक सीबीटी परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षार्थी घर, कार्यालय या अन्य सुविधाजनक स्थानों से कैमरायुक्त कंप्यूटर और मोबाइल पर ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मॉक टेस्ट 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी जरूरी निर्देश और परीक्षा के लिये यूआरएल हज कमेटी की वेबसाइट https://.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि लॉगइन व पासवर्ड परीक्षा से एक दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा।