{"_id":"692462006436369ca60a3e15","slug":"unreserved-special-train-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1486396-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: 25 को चलेगी सहारनपुर बनारस अनारक्षित स्पेशल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: 25 को चलेगी सहारनपुर बनारस अनारक्षित स्पेशल
विज्ञापन
विज्ञापन
25 को चलेगी सहारनपुर बनारस अनारक्षित स्पेशल
लखनऊ। यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से सहारनपुर से बनारस के बीच दोनों ओर से एक-एक फेरे में अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 25 व 28 नवंबर को चलाई जाएगी।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 25 नवंबर को ट्रेन नंबर 04552 सहारनपुर बनारस अनारक्षित स्पेशल सहारनपुर से दोपहर दो बजे चलकर मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए आलमनगर रेलवे स्टेशन पर रात 110:35 बजे पर्चेगी तथा दस मिनट बाद रवाना हो जाएगी। इसके आगे ट्रेन रायबरेली, मां वेल्हा देवी प्रतापगढ़ स्टेशन, जंघई होते हुए सुबह सात बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में 28 नवंबर को गाडी संख्या 04551 बनारस सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन बनारस से दोपहर दो बजे चलकर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए आलमनगर रात 90:35 बजे पहुंचेगी, जहां से चलकर ट्रेन सुबह सात बजे सहारनपुर जंक्शन पहुंचेगी।
Trending Videos
लखनऊ। यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से सहारनपुर से बनारस के बीच दोनों ओर से एक-एक फेरे में अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 25 व 28 नवंबर को चलाई जाएगी।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 25 नवंबर को ट्रेन नंबर 04552 सहारनपुर बनारस अनारक्षित स्पेशल सहारनपुर से दोपहर दो बजे चलकर मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए आलमनगर रेलवे स्टेशन पर रात 110:35 बजे पर्चेगी तथा दस मिनट बाद रवाना हो जाएगी। इसके आगे ट्रेन रायबरेली, मां वेल्हा देवी प्रतापगढ़ स्टेशन, जंघई होते हुए सुबह सात बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में 28 नवंबर को गाडी संख्या 04551 बनारस सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन बनारस से दोपहर दो बजे चलकर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए आलमनगर रात 90:35 बजे पहुंचेगी, जहां से चलकर ट्रेन सुबह सात बजे सहारनपुर जंक्शन पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन