{"_id":"69245ef6f7dc85baf60a04ff","slug":"up-cbi-busts-network-of-call-centers-duping-us-citizens-raids-conducted-in-several-states-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी : अमेरिकी नागरिकों को कॉल सेंटर से ठगा जा रहा था, सीबीआई ने पकड़ा नेटवर्क; कई राज्यों में मारा छापा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी : अमेरिकी नागरिकों को कॉल सेंटर से ठगा जा रहा था, सीबीआई ने पकड़ा नेटवर्क; कई राज्यों में मारा छापा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Mon, 24 Nov 2025 07:04 PM IST
सार
सीबीआई ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले ट्रांसनेशनल साइबर अपराध नेटवर्क के मुख्य आरोपी विकास कुमार निमार को लखनऊ से गिरफ्तार किया। तलाशी में 14 लाख रुपये, 52 लैपटॉप और कई दस्तावेज मिले। पिछले साल विभिन्न राज्यों में छापेमारी के दौरान उसके अवैध कॉल सेंटर पकड़े गए थे।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
सीबीआई ने ट्रांसनेशनल साइबर-क्राइम नेटवर्क में शामिल फरार मुख्य आरोपी विकास कुमार निमार को बीती 20 नवंबर को राजधानी स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सीबीआई ने विकास द्वारा चलाए जा रहे एक और गैरकानूनी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, जो अमेरिकी नागरिकों को टारगेट कर रहा था। उसके घर और कॉल सेंटर की तलाशी में 14 लाख रुपये कैश, मोबाइल फोन, 52 लैपटॉप और तमाम दस्तावेज मिले हैं।
सीबीआई ने बीते वर्ष 24 सितंबर को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद पुणे, हैदराबाद और विशाखापत्तनम में आरोपियों द्वारा चलाए जा रहे 4 गैरकानूनी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि मुख्य आरोपियों में शामिल विकास कुमार सीबीआई की गिरफ्त में नहीं आ सका था।
सीबीआई के मुताबिक विकास कुमार निमार पुणे और विशाखापत्तनम में गैरकानूनी कॉल सेंटर वीसी इंफ्रोमेट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड को संचालित कर रहा था। केस दर्ज होने के बाद से वह फरार था। उसको पकड़ने के लिए सीबीआई ने पुणे के की कोर्ट से वारंट हासिल किया था। सीबीआई को सूचना मिली थी कि विकास कुमार अपने राजधानी स्थित आवास पर छिपा है, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।
Trending Videos
सीबीआई ने बीते वर्ष 24 सितंबर को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद पुणे, हैदराबाद और विशाखापत्तनम में आरोपियों द्वारा चलाए जा रहे 4 गैरकानूनी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि मुख्य आरोपियों में शामिल विकास कुमार सीबीआई की गिरफ्त में नहीं आ सका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीबीआई के मुताबिक विकास कुमार निमार पुणे और विशाखापत्तनम में गैरकानूनी कॉल सेंटर वीसी इंफ्रोमेट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड को संचालित कर रहा था। केस दर्ज होने के बाद से वह फरार था। उसको पकड़ने के लिए सीबीआई ने पुणे के की कोर्ट से वारंट हासिल किया था। सीबीआई को सूचना मिली थी कि विकास कुमार अपने राजधानी स्थित आवास पर छिपा है, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।