Bihar : यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने अमित शाह को क्या कह दिया, पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी
Bihar Adhikar Yatra : बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे पड़ाव में निकलने से पहले नेता प्रतिपक्ष सबसे पहले पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी। फिर लगे हाथ गृह मंत्री अमित शाह पर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे भाजपा खेमे में इस बात की आज दिन-भर चर्चा होगी।

विस्तार
बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन तेजस्वी यादव ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें ढेर सारी बधाई दी। लेकिन साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर भी हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह को प्रधानमंत्री का जन्मदिन पार्टी बनाना चाहिए। तेजस्वी यादव यहीं तक नहीं रुके और आगे उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि सवाल तो यह भी है कि आखिर अमित शाह अब तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बन पाए।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar: विश्वकर्मा पूजा पर नीतीश सरकार ने 16.5 लाख श्रमिकों के खाते में भेजी राशि, इस वेब पोर्टल का भी शुभारंभ
दरअसल आज बुधवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने बिहार अधिकार यात्रा पार्ट 2 के दौरान राबड़ी आवास से निकल रहे थे। इस दौरान उन्होंने फिर बिहार सरकार पर हमला किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेतावस्था में हैं। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के डबल इंजन के शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है और आम लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। यही वजह है कि बारिश, धूप और आंधी के बावजूद हजारों लोग यात्रा में शामिल होकर बिहार में बदलाव का संदेश दे रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें-PM Modi AI Video: 'पीएम मोदी की दिवंगत मां का एआई-जनरेटेड वीडियो हटाएं', पटना हाईकोर्ट का कांग्रेस को आदेश
इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, जबकि बिहार की जनता रोजगार और विकास चाहती है। तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि उनकी सरकार बनने पर डिग्रीधारी युवाओं को बेरोजगार नहीं बैठना पड़ेगा और राज्य में उद्योग एवं निवेश लाकर नए अवसर पैदा किए जाएंगे। आगे उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह रात में अस्पतालों का निरीक्षण करते हैं, जबकि स्वास्थ्य मंत्री सोते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब परिवर्तन चाहती है और नीतीश सरकार को हटाकर विजन वाली सरकार लाना तय कर चुकी है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.