Bihar Cabinet : सीएम नीतीश की कैबिनेट में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अब प्रतियोगी परीक्षा का शुल्क 100 रुपये
Bihar News: स्वतंत्रता दिवस के चार दिन बाद सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ कैबिनेट की बैठक की। उन्होंने जो घोषणाएं स्वतंत्रता दिवस पर की थी, उसे आज कैबिनेट में स्वीकृति दे दी है।

विस्तार
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारवासियों के बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें वह प्रतियोगी परीक्षा में फीस और अधिक रोजगार देने वाले उद्योग को मुफ्त में जमीन देने समेत 16 महत्वपूर्व प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है। सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार की प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क घटाकर 100 रुपये करने की घोषणा की थी। आज कैबिनेट से इसे पास कर दिया है। यानी बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, तकनीकी सेवा अयोग, पुलिस अवर सेवा आयोग, केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद की ओर से ली जाने वाली पीटी परीक्षा का शुल्क मात्र 100 रुपये ही लिया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा में कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि राज्य में तेजी से बढ़ते पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसके तहत नालंदा के राजगीर में दो पांच सितारा होटल और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट का निर्माण कराए जाने की योजना है। इसके लिए दोनों स्थानों पर जमीन का चयन कर लिया गया है। डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि दोनों स्थानों पर पीपीपी (जन-निजी भागीदारी) के माध्यम से इनका निर्माण कराया जाएगा। राज्य सरकार ने दोनों स्थानों पर इसके लिए जमीन देने का निर्णय लिया है। राजगीर में दो पांच सितारा होटल निर्माण के लिए मेला मैदान के पास स्थित 10 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है। इसी तरह वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का परिसर करीब 75 एकड़ का है। इसी परिसर की 10 एकड़ जमीन इस रिसॉर्ट के लिए उपलब्ध कराई गई है। होटल एवं रिसॉर्ट निर्माण से संबंधित कुछ मुख्य प्रावधान किए गए हैं। इसमें एक निर्धारित अवधि के लिए निजी निवेशक को लीज पर प्रदान किया जाएगा। इस लीज अवधि की समाप्ति के उपरांत निर्मित परिसंपत्तियों का संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में सरकार के स्तर से उचित निर्णय लिया जा सकेगा।
राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वालों को अब 30 हजार मिलेंगे
सीएम नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग, वित्त, कृषि, सामान्य प्रशासन, आपदा प्रबंधन, पर्यटन, गन्ना उद्योग, राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा, स्वास्थ्य और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रस्तावों पर मुहर लगा दी। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों की प्रावधानित राशि को बढ़ा दिया है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025 से 2026 में शिक्षकों को 15 हजार की बदले 30 हजार रुपये देने का एलान किया है।
2026 में सरकारी कर्मियों को मिलेगी 35 छुट्टियां
वर्ष 2026 में राज्य सरकार के कर्मियों को मिलने वाले अवकाश की सूची पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। सरकार के अधीन सभी कार्यालयों एवं सभी राजस्व दंडाधिकारी न्यायालयों में कार्यपालक आदेश के तहत 11 दिनों की छुट्टी मिलेगी। इसमें 2 अवकाश रविवार को पड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त एनआई (निगोसियेबुल इंस्ट्रूमेंट्स) एक्ट, 1881 के तहत कुल 24 अवकाश देने की घोषणा की गई है। इन 24 छुट्टियों में 4 छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं। इस तरह नए साल में कर्मियों को 35 छुट्टियां मिलेंगी, लेकिन इनमें छह छुट्टियों की तिथि रविवार को पड़ने के कारण कर्मियों को इनका अलग से लाभ नहीं मिल पाएगा। कुल 29 छुट्टियों का ही कर्मी मूल रूप से लाभ ले पाएंगे। इसके अलावा साल में 22 अवकाश ऐसे भी चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें प्रतिबंधित या ऐच्छिक अवकाश की श्रेणी में रखा गया है। इनमें तीन अवकाशों का उपभोग सरकारी कर्मी कर सकेंगे।