{"_id":"68eb4640d8d5cf876a0d938b","slug":"bihar-election-aimim-to-field-candidates-in-16-districts-muslim-vote-bank-owaisi-seemanchal-2025-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: ओवैसी की पार्टी इन 16 जिलों में उतारेगी उम्मीदवार, ईमान बोले- तीसरा मोर्चा बनकर चुनाव लड़ेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: ओवैसी की पार्टी इन 16 जिलों में उतारेगी उम्मीदवार, ईमान बोले- तीसरा मोर्चा बनकर चुनाव लड़ेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 12 Oct 2025 11:40 AM IST
सार
Bihar Politics: अख्तरुल ईमान ने कहा किपार्टी जल्द ही सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी। AIMIM ने इस बार कई सीटों पर महिला प्रत्याशी को भी उतारने का फैसला लिया है।
विज्ञापन
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के साथ पार्टी के नेता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM ) ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जहां अबतक 16 जिलों के 32 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन ने की है। किशनगंज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि पार्टी ने धर्मनिरपेक्ष वोटों के बिखराव को रोकने के लिए राष्ट्रीय जनता दल को गठबंधन का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन, राष्ट्रीय जनता दल द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकार न किए जाने के बाद, AIMIM ने तीसरे मोर्चे के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
Trending Videos
पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम चुनाव किशनगंज के चार जिलों में लड़ने जा रहे हैं। इनमें किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, गया, मोतिहारी, नवादा, जमुई, भागलपुर, सिवान, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली और गोपालगंज जैसे कई जिलों की सीटें शामिल हैं। इन 32 सीटों में से 19 पर वर्तमान में महागठबंधन के विधायक हैं। अख्तरुल ईमान के कहा कि हमारा लक्ष्य 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का है। एनडीए और महागठबंधन दोनों को हमारी मौजूदगी का अहसास होगा। उन्होंने कहा कि 2020 में महागठबंधन ने एआईएमआईएम पर धर्मनिरपेक्ष वोटों को बांटने का आरोप लगाया था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
'पत्र लिखकर गठबंधन की इच्छा जताई थी'
ईमान ने कहा कि मैंने खुद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर गठबंधन की इच्छा जताई थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब हम अपने संगठन का विस्तार करेंगे और समान विचारधारा वाली पार्टियों से मिलकर तीसरे मोर्चे की संभावनाएं तलाश रहे हैं। कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अख्तरुल इमान ने से कहा कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। 2020 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने बसपा और उपेंद्र कुशवाहा की तत्कालीन रालोसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में पार्टी ने पांच सीटें जीती थीं और कई अन्य सीटों पर राजद-कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया था।
AIMIM ने इन विधानसभा पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है...
1.किशनगंज में चार सीट - किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज, ठाकुरगंज
2. पूर्णिया की तीन सीट - अमौर, बायसी, कस्बा
3. कटिहार की पांच सीट - बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कदवा
4. अररिया जिले की दो सीट - जोकीहाट, अररिया
5. गया की दो सीट - शेरघाटी, बेलागंज
6. पूर्वी चंपारण की दो सीटों - ढाका, नरकटिया
7. दरभंगा की चार सीटों - जाले, दरभंगा ग्रामीण, केवटी, गौरा बौराम
8. भागलपुर में दो सीट - नाथनगर, भागलपुर
9. नवादा - केवल एक सीट
10. जमुई - सिकंदरा
11. सिवान - केवल एक सीट
12. सीतामढ़ी - बाजपट्टी
13. मधुबनी - बिस्फी
14. वैशाली - महुआ
15. गोपालगंज - केवल एक सीट
16. समस्तीपुर - कल्याणपुर