सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election: Prashant Kishore announced dissolution of Jan Suraj Party after Assembly election defeat

Bihar Election : चुनाव में करारी हार के बाद पीके का बड़ा फैसला, पार्टी संगठन को भंग करने का किया एलान

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Sat, 22 Nov 2025 06:41 PM IST
सार

 Bihar : विधान सभा चुनाव में करारी हार के बाद पीके ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने पार्टी संगठन को भंग करने का फैसला किया है। अब पार्टी हार के कारणों का पता लगायेगी और अनुशासनहीनता और भीतरघात के लिए दोषी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी। 

विज्ञापन
Bihar Election: Prashant Kishore announced dissolution of Jan Suraj Party after Assembly election defeat
प्रशांत किशोर बैठक करते हुए - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधान सभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रशांत किशोर एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने जन सुराज पार्टी के संगठन को भंग करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने एक बैठक के दौरान दी है। इस बैठक में पार्टी के सूत्रधार श्री प्रशांत किशोर के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती भी मौजूद रहे।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें-Bihar: मंत्रियों के विभाग आवंटन के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए खींचतान, भाजपा-जदयू से इनके नाम की चर्चा
विज्ञापन
विज्ञापन


इसा दौरान प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बताया कि पार्टी के फैसले के अनुसार नये संगठन निर्माण तक भंग कमिटि अपना कार्य करती रहेगी। पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को राज्य के सभी 12 प्रमंडलों का दायित्व सौंपा है जो अपने अधीनस्थ जिलों में नये सिरे से प्रभावी और किर्याशील संगठनात्मक ढांचे का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं की यह टीम व्यापक चर्चा करके हार के कारणों का पता लगायेगी और अनुशासनहीनता और भीतरघात के लिए दोषी नेताओं के संबंध में पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेगी। इस संबंध में मसीहउद्दीन ने बताया कि आगामी 21 दिसम्बर को पटना में पार्टी के सामान्य परिषद की बैठक की जाएगी, जिस में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिला के प्रमुख नेताओं से चुनाव और संगठन संबंधी उनके अनुभवों को विस्तार से सुनेगा तथा नये ढ़ंग से आगामी रूप रेखा तैयार करने के संबंध में उन से गहन विचार विमर्श होगा।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: उपेंद्र कुशवाहा के बेटे ने संभाली पंचायती राज विभाग की कमान, कहा- खाली पड़े पदों पर जल्दी बहाली होगी         
    
इस बैठक में भारत के पूर्व वाइस चीफ औफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एस.के.सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता वाई.वी.गिरि,पूर्व आई.ए.एस. अरविंद सिंह, एन.पी.मंडल, ललन यादव तथा ए.के.द्विवेदी, पूर्व आई.पी.एस आर.के.मिश्रा,जीतेन्द्र मिश्रा और विनोद कुमार चौधरी, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी, पूर्व अभियंता प्रमुख हेमंत पासवान, शिक्षाविद आर.एन.सिंह, सुधीर शर्मा, अमजद हसन, सुभाष कुशवाहा, सर्वर अली, रामलखन दांगी, डा.अरूण कुमार, डा.संजय कुमार सुमन, डा.मो.शाहनवाज, उर्मिला देवी, बिपिन कुमार यादव, प्रीतम सिंह, प्रो.कुमार शांतनु और राम प्रकाश साहनी आदि पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed