सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar: Maner MLA inspected the erosion caused by the Ganga River

Bihar: गंगा नदी से हो रहे कटाव का मनेर विधायक ने किया निरीक्षण, कार्य नहीं शुरू होने पर दी धरने की चेतावनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 23 Nov 2025 09:18 PM IST
सार

Bihar: विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनेर के साथ सरकार सौतेलापन बरत रही है। जहां जरूरत नहीं होती, वहां काम पूरा कर दिया जाता है, लेकिन यहां जानबूझकर उपेक्षा की जा रही है।

विज्ञापन
Bihar: Maner MLA inspected the erosion caused by the Ganga River
निरीक्षण करने पहुंचे मनेर विधायक भाई वीरेंद्र - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मनेर क्षेत्र में गंगा नदी के लगातार कटाव से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। हालात की गंभीरता को देखते हुए मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र रविवार को जल संसाधन विभाग के अभियंता एवं जूनियर इंजीनियर के साथ कटाव प्रभावित गंगा घाट क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे।
Trending Videos


निरीक्षण की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटे और विधायक से कटाव की समस्या विस्तार से बताई। ग्रामीणों ने कहा कि यदि अगले कुछ दिनों तक कटाव इसी तरह जारी रहा, तो हल्दी छपरा, बदल टोला, रामनगर, नयका टोला सहित आधा दर्जन से अधिक गांव गंगा में समा जाने का खतरा है। विधायक ने अभियंताओं को कटाव रोधी कार्य तत्काल शुरू करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में समय गंवाना घातक हो सकता है। उन्होंने सरकार से भी आवश्यक सहयोग की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ओंकारेश्वर पहुंचे, ब्रह्मपुरी घाट पर किया सपत्नीक नर्मदा स्नान

मीडिया से बातचीत में विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनेर के साथ सरकार सौतेलापन बरत रही है। जहां जरूरत नहीं होती, वहां काम पूरा कर दिया जाता है, लेकिन यहां जानबूझकर उपेक्षा की जा रही है क्योंकि यह राजद का इलाका है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर कटाव रोकने का काम शुरू नहीं किया गया, तो वह सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान स्थानीय मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि कटाव रोकने के लिए विभाग को कई बार पत्र लिखे गए, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही, तो हल्दी छपरा समेत कई गांव पूरी तरह गंगा में समा जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed