{"_id":"69232cb37af9ff6713038105","slug":"bihar-maner-mla-inspected-the-erosion-caused-by-the-ganga-river-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: गंगा नदी से हो रहे कटाव का मनेर विधायक ने किया निरीक्षण, कार्य नहीं शुरू होने पर दी धरने की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: गंगा नदी से हो रहे कटाव का मनेर विधायक ने किया निरीक्षण, कार्य नहीं शुरू होने पर दी धरने की चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 23 Nov 2025 09:18 PM IST
सार
Bihar: विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनेर के साथ सरकार सौतेलापन बरत रही है। जहां जरूरत नहीं होती, वहां काम पूरा कर दिया जाता है, लेकिन यहां जानबूझकर उपेक्षा की जा रही है।
विज्ञापन
निरीक्षण करने पहुंचे मनेर विधायक भाई वीरेंद्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मनेर क्षेत्र में गंगा नदी के लगातार कटाव से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। हालात की गंभीरता को देखते हुए मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र रविवार को जल संसाधन विभाग के अभियंता एवं जूनियर इंजीनियर के साथ कटाव प्रभावित गंगा घाट क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे।
निरीक्षण की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटे और विधायक से कटाव की समस्या विस्तार से बताई। ग्रामीणों ने कहा कि यदि अगले कुछ दिनों तक कटाव इसी तरह जारी रहा, तो हल्दी छपरा, बदल टोला, रामनगर, नयका टोला सहित आधा दर्जन से अधिक गांव गंगा में समा जाने का खतरा है। विधायक ने अभियंताओं को कटाव रोधी कार्य तत्काल शुरू करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में समय गंवाना घातक हो सकता है। उन्होंने सरकार से भी आवश्यक सहयोग की मांग की।
पढ़ें: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ओंकारेश्वर पहुंचे, ब्रह्मपुरी घाट पर किया सपत्नीक नर्मदा स्नान
मीडिया से बातचीत में विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनेर के साथ सरकार सौतेलापन बरत रही है। जहां जरूरत नहीं होती, वहां काम पूरा कर दिया जाता है, लेकिन यहां जानबूझकर उपेक्षा की जा रही है क्योंकि यह राजद का इलाका है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर कटाव रोकने का काम शुरू नहीं किया गया, तो वह सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान स्थानीय मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि कटाव रोकने के लिए विभाग को कई बार पत्र लिखे गए, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही, तो हल्दी छपरा समेत कई गांव पूरी तरह गंगा में समा जाएंगे।
Trending Videos
निरीक्षण की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटे और विधायक से कटाव की समस्या विस्तार से बताई। ग्रामीणों ने कहा कि यदि अगले कुछ दिनों तक कटाव इसी तरह जारी रहा, तो हल्दी छपरा, बदल टोला, रामनगर, नयका टोला सहित आधा दर्जन से अधिक गांव गंगा में समा जाने का खतरा है। विधायक ने अभियंताओं को कटाव रोधी कार्य तत्काल शुरू करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में समय गंवाना घातक हो सकता है। उन्होंने सरकार से भी आवश्यक सहयोग की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ओंकारेश्वर पहुंचे, ब्रह्मपुरी घाट पर किया सपत्नीक नर्मदा स्नान
मीडिया से बातचीत में विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनेर के साथ सरकार सौतेलापन बरत रही है। जहां जरूरत नहीं होती, वहां काम पूरा कर दिया जाता है, लेकिन यहां जानबूझकर उपेक्षा की जा रही है क्योंकि यह राजद का इलाका है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर कटाव रोकने का काम शुरू नहीं किया गया, तो वह सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान स्थानीय मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि कटाव रोकने के लिए विभाग को कई बार पत्र लिखे गए, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही, तो हल्दी छपरा समेत कई गांव पूरी तरह गंगा में समा जाएंगे।