{"_id":"68a0548da3886e20d90150dc","slug":"bihar-news-accident-while-playing-in-paliganj-innocent-dies-due-to-drowning-in-a-pond-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पालीगंज में खेलते-खेलते हादसा, पोखर में डूबने से मासूम की मौत; परिवार में मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पालीगंज में खेलते-खेलते हादसा, पोखर में डूबने से मासूम की मौत; परिवार में मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 16 Aug 2025 03:21 PM IST
सार
Patna News: पुलिस ने बताया कि बच्चे के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से पोखर से बाहर निकाला गया। फिर पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत खेलने के दौरान पैर फिसलने से हुई प्रतीत होती है।
विज्ञापन
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना के पालीगंज अनुमंडल के सिगोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरखा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के पोखर में डूबने से 10 वर्षीय संदीप कुमार की मौत हो गई। संदीप, धर्मेंद्र बिंद का पुत्र था। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Bihar News: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, शादी के पांच माह बाद घर में मिला शव; जानें मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
खेलने के दौरान पैर फिसलने से पोखर में डूबा बच्चा
परिजनों ने बताया कि संदीप अचानक घर से खेलने के लिए बाहर गया था। घर के पास ही स्थित पोखर में खेलते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिवार को दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सूचना मिलते ही सिगोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार साह ने बताया कि बच्चे के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से पोखर से बाहर निकाला गया। फिर पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत खेलने के दौरान पैर फिसलने से हुई प्रतीत होती है।
यह भी पढ़ें- Bihar: बिजली बिल मांगने पर सगे भाई ने पीट-पीट कर ली जान, नोकझोंक के बाद सहयोगियों संग मिलकर किया जानलेवा हमला
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि संदीप पढ़ाई में होशियार और चंचल स्वभाव का था। उसकी असामयिक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।