{"_id":"63f9d5c80e8ce53217065218","slug":"bihar-news-fir-lodged-against-pramod-premi-who-sang-songs-on-chirag-and-mayawati-and-other-leaders-2023-02-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: लालू-चिराग और मायावती सहित अन्य नेताओं पर गीत गाने वाले भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी पर FIR दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: लालू-चिराग और मायावती सहित अन्य नेताओं पर गीत गाने वाले भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी पर FIR दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आरा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 25 Feb 2023 03:03 PM IST
सार
चिराग पासवान, लालू यादव और मायावती सहित अन्य नेताओं के नाम पर आपत्तिजनक गाना गाकर भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव ने मुसीबत मोल ले ली है। इस गाने को लेकर लोजपा के जिलाध्यक्ष और बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने प्रमोद और गीतकार मनीष गौरी के खिलाफ एसपी से शिकायत की है।
विज्ञापन
भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
होली के मौक पर गाने के माध्यम से राजनेताओं को अपमानित करना स्थानीय कलाकार प्रमोद प्रेमी और गीतकार मनीष गौरी के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। देश के दिग्गज नेताओं का नाम लेकर अश्लील गीत गाने के मामले में आरा के सदर एएसपी हिमांशु ने मामले की जांच कर दोनों कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। बता दें कि आरा जिले में बड़हरा के सिन्हा ओपी के कल्याणपुर के रहने वाले हैं प्रमोद प्रेमी।
Trending Videos
इस मामले में लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान और बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने स्थानीय कलाकार प्रमोद प्रेमी और गीतकार मनीष गौरी पर आपत्तिजनक गायकी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग भोजपुर एसपी से की थी। इसके लिए उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए कहा, प्रमोद प्रेमी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में गीत के माध्यम से बसपा नेत्री मायावती, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और लालू यादव समेत कई अन्य राजनेताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर जनमानस की भावना को ठेस पहुंचाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने इस मामले में एसपी से विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन मिलने के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए एएसपी हिमांशु ने मामले की जांच कर दोनों कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी ने अपने गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव, चिराग पासवान, मायावती समेत कई नेताओं का नाम लिया है। गाने के बोल हैं 'चोली बेचे चिराग पासवान'। उल्लेखनीय है कि प्रमोद प्रेमी इससे पहले भी नेताओं का नाम लेकर गाना गा चुके हैं।