Bihar News: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती, मंत्री मंगल पांडेय ने दिए 410 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र
Bihar: मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने सभी नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
विस्तार
राजधानी पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में मंगलवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 410 चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग का परिवार लगातार बड़ा हो रहा है। हाल के महीनों में विशेषज्ञ चिकित्सक, आयुष डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम और जीएनएम की बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की गई हैं। आज 410 एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को और मजबूती मिलेगी। साथ ही अगले महीने से नए हेल्थ सब-सेंटर खोलने का कार्य भी शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि केवल पिछले तीन महीनों में ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत लगभग 1,200 चिकित्सकों की नियुक्ति राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा की गई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3,000 से अधिक चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पिछले 11 महीनों से दवा वितरण के मामले में बिहार पूरे देश में पहले स्थान पर है। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति तक समय पर पहुंचें, इसके लिए ये नियुक्तियां की जा रही हैं।
पढ़ें: समस्तीपुर में शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप, शादी का वादा तोड़ दूसरी जगह कर रहा शादी; पुलिस जांच में जुटी
मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने सभी नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आप सभी मृदुभाषी बनें और सेवा को प्राथमिकता दें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह समेत विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।