Bihar News: पर्यटन मंत्री ने किया कैब और पितृपक्ष पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग सेवा का शुभारंभ; कैसे ले सकेंगे लाभ?
Bihar News: पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अब कोई भी व्यक्ति बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://bstdc.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन कैब बुकिंग कर सकता है।
विस्तार
बिहार में पर्यटन को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने शुक्रवार को मुख्य सचिवालय स्थित विभागीय कार्यालय में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) की कैब सुविधा और पितृपक्ष मेला पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग सेवा की शुरुआत की। इस अवसर पर पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह, निगम के महाप्रबंधक चंदन चौहान समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Love Affair and Murder: देवर संग था भाभी का पत्नी वाला रिश्ता; गुस्से में भाई ने मारी गोली, हुई मौत
अब वेबसाइट से कहीं से भी होगी कैब बुकिंग
मंत्री ने जानकारी दी कि अब कोई भी व्यक्ति बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://bstdc.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन कैब बुकिंग कर सकता है। इस सुविधा के जरिए कार, कैरावैन, ट्रैवलर समेत निगम से जुड़ी सभी गाड़ियां कहीं से भी बुक की जा सकेंगी।
पितृपक्ष मेले के लिए विशेष पैकेज
गया में आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेले के लिए निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पैकेज जारी किए हैं। श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार वेबसाइट पर पैकेज चुनकर बुकिंग कर सकते हैं। इन पैकेजों में गयाजी पहुंचकर पिंडदान करने से लेकर पूरे धार्मिक अनुष्ठान को पूरा कराने तक की व्यवस्था शामिल है। मंत्री ने बताया कि जो श्रद्धालु खुद यात्रा नहीं कर सकते, उनके लिए ऑनलाइन पिंडदान सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत बिना व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए भी श्रद्धालु पितृपक्ष से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं को पूरा कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: व्यावसायिक इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े की गोलीबारी, वारदात से दहशत; एक युवक हिरासत में
पर्यटन सुविधाओं में निरंतर विस्तार
पर्यटन मंत्री ने कहा कि विभाग की ओर से पहले से ही राजगीर रोप-वे की ऑनलाइन टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आने वाले समय में बीएसटीडीसी से जुड़े सभी होटलों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की जाएगी। उनका कहना था कि इन सेवाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराना ही विभाग का मुख्य उद्देश्य है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.