{"_id":"672f434f3834ef98c80ac8b0","slug":"bihar-politics-ashwini-choubey-reach-buxar-says-there-is-coincidence-of-vote-cutting-and-mud-cutting-in-bihar-2024-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Politics: बक्सर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- बिहार में वोट कटवा और मुड़ी कटवा का संयोग बैठा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Politics: बक्सर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- बिहार में वोट कटवा और मुड़ी कटवा का संयोग बैठा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बक्सर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 09 Nov 2024 04:41 PM IST
सार
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शनिवार को बक्सर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, बिहार में वोट कटवा और मुड़ी कटवा का संयोग बैठ गया है।
विज्ञापन
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के बक्सर जिले में शनिवार को दोपहर दो बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बक्सर के पूर्व सांसद अश्विनी चौबे अपने एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे। इस दौरान जिला अतिथि गृह में विपक्षियों पर उन्होंने जमकर हमला बोला। उन्होंने जनसुराज को इशारे-इशारे में वोट कटवा कहा। उन्होंने कहा कि बिहार में वोट कटवा और मुड़ी कटवा का संयोग बैठ रहा है। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि कौन है तो उन्होंने कहा बहुत सारे हैं, एक का मैं नाम क्यों लू। वोट कटवा सब चाहता है कि बिहार में फिर से जंगल राज आए, लेकिन ऐसा होगा नहीं।
Trending Videos
बता दें कि झारखंड, महाराष्ट्र और बिहार के उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बक्सर के पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे का नाम स्टार प्रचारक की लिस्ट में है। जो झारखंड जाने से पहले बक्सर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। पूर्व सांसद ने कहा कि कुछ लोग अपने आप को किंग मेकर कहते हुए अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। मैं उनको बता देना चाहता हूं। लोकतंत्र में कोई किंग मेकर नहीं होता है। लोकतंत्र में किंग मेकर जनता होती है। जो जिसको चाहती है, उसी को बैठा देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बक्सर सांसद सुधाकर सिंह पर भी जुबानी हमला किया। अश्विनी चौबे ने कहा कि यहां के सांसद जनता को लाठी से पीटने की बात करते हैं। लेकिन समय बताएगा की लाठी से जनता पिटाएगी या वंशवाद पिटायेगा। रामगढ़ उपचुनाव में इंडी गठबंधन तीसरे नंबर से नीचे रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने जनसुराज का बिना नाम लिए कहा कि ये वोट कटवा हैं। जो चाहते हैं कि बिहार में फिर से जंगलराज आए, जो हम लोग होने नहीं देंगे।