{"_id":"692c714ddf9de23948005288","slug":"bihar-rjd-party-lalu-yadav-rabri-devi-shift-from-10-circular-road-to-new-house-gulab-bagh-phulwari-sharif-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : राबड़ी आवास से ज्यादा अब गुलाबबाग सुर्खियों में, लालू प्रसाद की यह हवेली क्यों है चर्चे में?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : राबड़ी आवास से ज्यादा अब गुलाबबाग सुर्खियों में, लालू प्रसाद की यह हवेली क्यों है चर्चे में?
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sun, 30 Nov 2025 10:04 PM IST
सार
Bihar : पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास का बदलना भले एक सरकारी प्रक्रिया रही होगी, लेकिन इस पर भी खूब सियासत हुई। अब चर्चा गुलाबबाग की है, जहां लालू प्रसाद खुद का विशाल बंगला बनवा रहे हैं। बाद में इस पर भी शायद सियासत हो, लेकिन फ़िलहाल सिर्फ चर्चा है।
विज्ञापन
राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधान सभा चुनाव के बाद नई सरकार बनते ही कई परिवर्तन होते दिखने लगे। मुख्य रूप से 10, सर्कुलर रोड यानी राबड़ी आवास की खूब चर्चा हुई, लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा अब गुलाबबाग की है, जहां लालू प्रसाद खुद अपना नई हवेली बनवा रहे हैं।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Vidhan Sabha: 18वीं विधानसभा का पहला सत्र होगा खास, सारी तैयारी पूरी; पहली बार सदन में पेपरलेस सिस्टम
विज्ञापन
विज्ञापन
यह चर्चा होने का मुख्य कारण यह है कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनका सरकारी आवास बदलने का पत्र जारी हुआ। इसको लेकर खूब घमासान हुआ। घमासान ऐसा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने स्पष्ट रूप से एलान कर दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी किसी भी कीमत पर यह आवास खाली नहीं करेंगी, चाहे जो हो जाय। इसके बाद अब महुआ बाग में निर्माणाधीन लालू प्रसाद के नए आवास की चर्चा तेज हो गई है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar : उपेंद्र कुशवाहा ने प्रदेश से जिला इकाइयों तक को किया भंग; कार्यकर्ताओं ने कहा- यह टूट के हैं लक्षण
फुलवारीशरीफ के महुआ बाग में बन रहे लालू प्रसाद यादव का यह भवन दो मंजिला है, जिसमें नौ कमरे बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ लालू प्रसाद यादव जब-तब वहां जाते रहते हैं, लेकिन अब आवास बदलने के मामले के बाद वहां का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक बड़े कैंपस के साथ बड़ी और लंबी चहारदीवारी वाले इस भव्य बंगले में लालू यादव बहुत जल्द शिफ्ट करेंगे। लालू प्रसाद फिलहाल राबड़ी आवास यानी 10, सर्कुलर रोड वाले सरकारी बंगले में रह रहे हैं। यह बंगला राबड़ी देवी को पूर्व मुख्यमंत्री के नाते मिला हुआ था, जिसे अब बदल दिया गया है। राबड़ी देवी फिलहाल विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं। नई सरकार के आदेश के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी को 39, हार्डिंग रोड स्थित नया बंगला दिया गया है, जिसमें उन्हें शिफ्ट होने के लिए कहा गया है।