{"_id":"692d0468620a57b8da01bd9d","slug":"rohtas-bihar-news-one-person-died-after-being-shot-at-wedding-harsh-firing-three-arrested-rohtas-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3687942-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: लड़की की शादी में चली गोली, 50 वर्षीय अधेड़ की मौत; पुलिस ने हथियार के साथ तीन को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: लड़की की शादी में चली गोली, 50 वर्षीय अधेड़ की मौत; पुलिस ने हथियार के साथ तीन को पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 09:08 AM IST
सार
Bihar: परिजनों ने बताया कि रात्रि करीब एक बजे जयमाल कार्यक्रम चल रहा था, तभी कुछ लोग स्टेज के पीछे हर्ष फायरिंग करने लगे। उन्हें देखकर प्रतीत हो रहा था कि वे लोग किसी को मारने के लिए फायरिंग कर रहे हों। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
विज्ञापन
अस्पताल के बाहर मौजूद भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रोहतास जिले के शिव सागर थाना क्षेत्र अंतर्गत थनुआ गांव में बीती रात एक शादी समारोह में उत्सव का माहौल उस वक्त मातम में तब्दील हो गया, जब फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। दरअसल गोली चलते ही बरात में अफरातफरी मच गई और आनन-फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 50 वर्षीय मृतक नंदन कुमार सिंह बक्सर जिला निवासी स्वर्गीय विजय बहादुर सिंह के पुत्र बताए जाते हैं।
Trending Videos
हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में रविवार की रात हर्ष कुमार सिंह के बहन की शादी थी। बरात धौडाड़ थाना क्षेत्र की कंचनपुर से आई और पूरे गांव में उत्सव का माहौल था, लेकिन तभी कुछ लोगों ने कथित तौर पर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। जिससे वहां मौजूद नंदन कुमार सिंह को गोली लग गई। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: बदमाशों का हौसला बुलंद, छिनतई के दौरान रेलकर्मी पर चाकू से हमला; गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सूचना पर पहुंची पुलिस, तीन गिरफ्तार
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं शिवसागर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि घटना में शामिल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पिस्टल को बरामद कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से संबंधित तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए हैं तथा अन्य फरार आरोपियों व सहयोगियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।