{"_id":"692ea65f53a468296004e1df","slug":"bihar-suspicious-death-of-two-siblings-in-kaimur-sensation-in-the-area-news-in-hindi-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कैमूर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 02 Dec 2025 02:12 PM IST
सार
Bihar: भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत के मामले में जांच चल रही है। चकिया (चंदौली) में यूपी पुलिस को दिए फर्द बयान में परिजनों ने यह भी कहा था कि बच्चे झूला खेलते समय फंदे में फंस गए थे, जिससे हादसा हुआ।
विज्ञापन
परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कैमूर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के हरगांव का है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर गांव के नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अनुसंधान जारी है।
Trending Videos
कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, 10 वर्षीय शिवानी अपने चाचा की बेटी के साथ खेत में धान के बाल चुनने गई थी। कुछ देर बाद उसका 12 वर्षीय भाई सुधार वहां पहुंचा तो उसने बहन को मृत अवस्था में पाया। यह देख वह घबराकर माता-पिता को बुलाने लगा। परिजन जब मौके पर पहुँचे तो शिवानी की मौत हो चुकी थी, जबकि सुधार बेहोश पड़ा था। दोनों को आनन-फानन में यूपी के चंदौली जिले के चकिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुधार की मौत उपचार के पाँचवें दिन हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: बोधगया में 20वें इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग की शुरुआत, 22 देशों के भिक्षु शामिल; भारत बना मेजबान
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पिता सहित परिजनों का आरोप है कि दोनों बच्चों की गले में फंदा डालकर हत्या की गई है। उन्होंने गांव के विमल बिंद, अमिका बिंद, सुदर्शन बिंद, केरा बिंद, विंदु बिंद, बिहारी बिंद सहित तुनौड़ी राजभर, गोगा मियां और उमराव मियां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों के अनुसार, आरोपित पिछले कई वर्षों से जमीन विवाद को लेकर उनके परिवार को धमकी देते रहे हैं और कई बार मारपीट भी कर चुके हैं।
डीएसपी का बयान
भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत के मामले में जांच चल रही है। चकिया (चंदौली) में यूपी पुलिस को दिए फर्द बयान में परिजनों ने यह भी कहा था कि बच्चे झूला खेलते समय फंदे में फंस गए थे, जिससे हादसा हुआ। हालांकि बाद में परिजनों ने चैनपुर थाना में नौ ग्रामीणों पर हत्या का केस दर्ज कराया है। डीएसपी ने कहा कि, मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। जो भी आरोपी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।