सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Nitish government will open 51 NEW Neera sales center in Patna

बिहार में शराबबंदी : नीतीश सरकार कर रही तैयारी, इतने जिलों में खोले जाएंगे नीरा बिक्री केंद्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Fri, 18 Mar 2022 05:05 PM IST
सार

पटना के नगर निगम क्षेत्र के सात जगहों जैसे ईको पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट संख्या एक और  गेट संख्या दो,  मीठापुर, गांधी मैदान के उद्योग भवन के पास सगुना मोड़,और चक बैरिया बस स्टैंड के पास नीरा बिक्री केंद्र खोले जाएंगे। 

विज्ञापन
Nitish government will open 51 NEW Neera sales center in Patna
नीरा के पेड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में नीतीश सरकार लोगों के लिए शराब का विकल्प लेकर आ रही है। बिहार सरकार लोगों के लिए नीरा उपलब्ध करा रही है। इसको लेकर पहले भी खुद सीएम नीतीश कुमार नीरा के फायदे बताते देखे गए थे। इसके लिए सरकार ने बड़ी योजना बनाई है। सरकार राज्य के 38 जिलों में नीरा बिक्री केंद्र बना रही है। राजधानी पटना में भी 51 सेंटर बनाए जा रहे हैं। इन सेंटरों पर एक अप्रैल से नीरा की बिक्री करेगी। 

Trending Videos


यहां खुलेंगे नीरा सेंटर

इन नीरा सेंटर को लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बैठक भी की। बैठक में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने पर भी जोर दिया गया।  इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पटना के नगर निगम क्षेत्र के सात जगहों जैसे ईको पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट संख्या एक और  गेट संख्या दो,  मीठापुर, गांधी मैदान के उद्योग भवन के पास सगुना मोड़,और चक बैरिया बस स्टैंड के पास नीरा बिक्री केंद्र खोले जाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सरकार ने बनाई योजना

पटना में नीरा बिक्री के लिए 51 सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अप्रैल के प्रथम सप्ताह से नीरा की बिक्री होगी। इसके अंतर्गत प्रखंडों मे 44 नीरा बिक्री केंद्र शुरू किए जाएंगे। बैठक में टारगेट के रूप में औसतन 40 से 50 लीटर प्रतिदिन प्रति सेंटर से बिक्री किए जाने का प्लान बनाया गया है। औसतन लगभग 2.10 लाख लीटर प्रति 3 माह में बिक्री की जाएंगी। बैठक में नीरा की गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि  इसके साथ ही नीरा के फायदे के बारे में भी आम लोगों को बताना है। इसके लिए सभी सेंटरों पर फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पटना जिला के बेलछी प्रखंड को छोड़कर 22 प्रखंडों में 22 उत्पादक समूह गठित किए गए हैं। इस रोजगार से जुड़े लोगों के जीविकोपार्जन की योजना से लाभान्वित करने की प्रक्रिया चालू है। इसके लिए सर्वे भी कराया जा रहा है। 

चलाया जा रहा है अभियान

जिलाधिकारी ने शराबबंदी को लेकर कार्रवाई की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शराब को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत मार्च माह के 30 दिन में 1645 जगह छापेमारी की गई। इस दौरान 608 मुकदमे दर्ज किए गए। वहीं 657 व्यक्तियों पर शराबबंदी कानून तोड़ने के आरोप में कार्रवाई की गई है। जनवरी से मार्च तक 918 वाहनों की नीलामी के द्वारा 53 करोड़ 84 लाख 9हजार 664 रुपए जमा कराया गया है। पटना सदर अनुमंडल में 404 वाहन की नीलामी हुई है। दानापुर अनुमंडल में 135, बाढ़ अनुमंडल में 41, मसौढ़ी अनुमंडल में 106, पालीगंज अनुमंडल में 30 तथा पटना सिटी अनुमंडल में 202 वाहन की नीलामी की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed