{"_id":"6898aa4ce3370ad22905ade6","slug":"patna-crime-crazy-youth-reached-police-station-with-a-country-made-pistol-escaped-by-dodging-police-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: देसी कट्टा लेकर थाने पहुंचा सनकी युवक, पुलिस को चकमा देकर फरार; सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: देसी कट्टा लेकर थाने पहुंचा सनकी युवक, पुलिस को चकमा देकर फरार; सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 10 Aug 2025 07:48 PM IST
सार
Patna Crime: पटना में एक युवक देसी कट्टा लेकर थाने में घुस गया और फिर वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि आरोपी की पहचान हो गई है और उसका एक साथी भी पकड़ा गया है।
विज्ञापन
मामले की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक सनकी युवक ने पुलिस को चौकन्ना दिया, जब वह खुलेआम देसी कट्टा लेकर थाने में दाखिल हो गया। पुलिस की सतर्क निगाह ने उसकी चाल पहचान ली, लेकिन तलाशी लेने की कोशिश के दौरान युवक ने अचानक हाथ झटककर भागने में सफलता पा ली। यह घटना न सिर्फ थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को हैरान कर गई, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर गई।
Trending Videos
तलाशी से पहले ही पुलिस को दिया चकमा
घटना के मुताबिक, दरोगा ललन कुमार यादव ने युवक की खुली कमीज देखकर संदेह जताया और तलाशी लेने का प्रयास किया। तभी युवक ने झटका देकर खुद को छुड़ाया और थाने से भाग निकला। पुलिस ने चेकपोस्ट मोड़ तक उसका पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। भागते-भागते उसने देसी कट्टा सड़क पर फेंक दिया और उसके हाथ से दो मोबाइल भी गिर गए, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bihar News: ग्रामीणों ने बिजली-पानी की समस्या को लेकर किया हल्ला बोल, पांच घंटे सड़क रही जाम
स्थानीयों की पहचान से खुला राज
भागे हुए युवक की पहचान राजेंद्र घाट निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान उसकी मां भी उसी सड़क पर मौजूद थीं, जहां पुलिस और प्रिंस के बीच पकड़-धकड़ चल रही थी। पुलिस ने इस मामले में प्रिंस के एक साथी शिवम को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान हुई है और उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी जारी है।
पहले भी जा चुका है जेल, टूटा प्रेम प्रसंग बना वजह
सूत्रों के मुताबिक, प्रिंस पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है। उसके पिता पेशे से एडवोकेट हैं। हाल ही में प्रिंस का एक प्रेम प्रसंग टूट गया था, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चला गया और आत्महत्या की सोचने लगा था। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि उसने कट्टा कहां से और किस उद्देश्य से हासिल किया।
यह भी पढ़ें- Bihar: PK का मंगल पांडेय पर पलटवार, पूछा- मेडिकल कॉलेज को NOC दिया? 100 करोड़ की एंबुलेंस पेमेंट पर कही यह बात
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
थाने के भीतर हथियार लेकर युवक का प्रवेश करना और पुलिस की गिरफ्त से फरार हो जाना, कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और फरार प्रिंस की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।