{"_id":"668798276f0330c3700be03c","slug":"patna-news-lover-couple-committed-suicide-by-consuming-poison-near-fatuha-station-2024-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patna News: प्रेमी युगल ने जहर खाकर घर वालों को किया फोन, युवक की रास्ते में तो युवती की इलाज के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patna News: प्रेमी युगल ने जहर खाकर घर वालों को किया फोन, युवक की रास्ते में तो युवती की इलाज के दौरान मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 05 Jul 2024 12:22 PM IST
सार
दोनों एक ही जगह के रहने वाले हैं। दोनों गांव से एक साथ फतुहा स्टेशन पहुंचे थे। वहीं रेलवे ट्रैक के किनारे दोनों ने जहर खा लिया और इसकी जानकारी अपने परिवार वालों और दोस्तों को दे दी।
विज्ञापन
रेलवे ट्रैक किनारे से दोनों को ले जाया गया अस्पताल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना जिले के फतुहा में गुरुवार की रात प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा कर जान दे दी। प्रेमी युगल ने फतुहा और बुद्धदेवचक हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद दोनों अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक प्रेमी युगल ने जहर खाने के बाद इस बात की जानकारी फोनकर अपने स्वजनों और अपने मित्र को दी। जानकारी होते ही दोस्त ने डायल 112 की टीम को सूचना दी। डायल 112 की टीम की खोजबीन के दौरान ही घटना की सूचना फतुहा जीआरपी को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों टीम ने मिलकर प्रेमी युगल को ढूंढ लिया। दोनों को फतुहा सीएचसी लाया गया। वहां डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिवार वालों के मुताबिक दोनों प्रेमी युगल नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के खरजमा गांव निवासी नीरज कुमार और ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई है। दोनों एक ही जगह के रहने वाले हैं। दोनों गांव से एक साथ फतुहा स्टेशन पहुंचे थे। रेलवे ट्रैक के किनारे सुनसान जगह पर दोनों ने जहर खा लिया।