{"_id":"693bcc7b13aa0fe1820f87ff","slug":"rohtas-bihar-news-education-department-computer-operator-arrested-for-taking-bribe-rohtas-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3726112-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patna News: अकोढ़ी गोला प्रखंड में भ्रष्टाचारी हुआ बेनकाब, कंप्यूटर ऑपरेटर 14 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patna News: अकोढ़ी गोला प्रखंड में भ्रष्टाचारी हुआ बेनकाब, कंप्यूटर ऑपरेटर 14 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:53 PM IST
सार
रिश्वत खोरी भारी पड़ गई। रोहतास में अकोढ़ी गोला प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को निगरानी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई है। मामला उजागर होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
निगरानी टीम के साथ गिरफ्तार कंप्यूटर ऑपरेटर
विज्ञापन
विस्तार
रोहतास जिले के अकोढी गोला प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक कंप्यूटर ऑपरेटर को पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार शर्मा शिक्षकों से वेतन निर्धारण के एवज में पंद्रह हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसके बाद शिक्षकों ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग को दी।
मामले के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग की टीम ने घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ उसके आवास से दबोच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सभी शिक्षक अकोढी गोला प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बांक के बताए जाते हैं।
चौदह हजार पर तय हुआ मामला
मामले में एक पीड़ित शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि अकोढी गोला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार शर्मा शिक्षकों से उनके वेतन निर्धारण के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे। हालांकि सभी शिक्षक रिश्वत देने के खिलाफ थे, जिसके कारण कंप्यूटर ऑपरेटर ने लगभग 1 वर्ष तक मामले को लटकाए रखा। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर सभी शिक्षकों से कुल पंद्रह हजार रुपए की मांग कर रहे थे, लेकिन मामला 14 हजार पर तय हुआ और फिर इसकी जानकारी निगरानी विभाग को दी गई।
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में 25 जगह बनेंगे वेंडिंग जोन, मंत्री नितिन नवीन बोले- राजधानी को स्मार्ट बनना प्राथमिकता
कंप्यूटर ऑपरेटर के आवास से निगरानी ने पकड़ा
इस संदर्भ में निगरानी विभाग के डीएसपी विंध्याचल पासवान ने कहा कि अकोढी गोला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रणव कुमार के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार शर्मा के खिलाफ कुछ शिक्षकों ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आलोक में निगरानी विभाग की टीम ने मामले का सत्यापन कर घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर को उसके आवास से 14 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए पटना ले जाया जा रहा है।
Trending Videos
मामले के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग की टीम ने घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ उसके आवास से दबोच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सभी शिक्षक अकोढी गोला प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बांक के बताए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौदह हजार पर तय हुआ मामला
मामले में एक पीड़ित शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि अकोढी गोला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार शर्मा शिक्षकों से उनके वेतन निर्धारण के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे। हालांकि सभी शिक्षक रिश्वत देने के खिलाफ थे, जिसके कारण कंप्यूटर ऑपरेटर ने लगभग 1 वर्ष तक मामले को लटकाए रखा। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर सभी शिक्षकों से कुल पंद्रह हजार रुपए की मांग कर रहे थे, लेकिन मामला 14 हजार पर तय हुआ और फिर इसकी जानकारी निगरानी विभाग को दी गई।
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में 25 जगह बनेंगे वेंडिंग जोन, मंत्री नितिन नवीन बोले- राजधानी को स्मार्ट बनना प्राथमिकता
कंप्यूटर ऑपरेटर के आवास से निगरानी ने पकड़ा
इस संदर्भ में निगरानी विभाग के डीएसपी विंध्याचल पासवान ने कहा कि अकोढी गोला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रणव कुमार के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार शर्मा के खिलाफ कुछ शिक्षकों ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आलोक में निगरानी विभाग की टीम ने मामले का सत्यापन कर घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर को उसके आवास से 14 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए पटना ले जाया जा रहा है।