{"_id":"6516c2654765906c280440da","slug":"pitru-paksha-vice-president-jagdeep-reached-dhankhar-performed-pinda-daan-for-the-salvation-of-ancestors-2023-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pitru Paksha: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ परिवार संग पहुंचे गया, पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति के लिए किया पिंडदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pitru Paksha: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ परिवार संग पहुंचे गया, पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति के लिए किया पिंडदान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 29 Sep 2023 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार
गया पहुंचने के बाद भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़े एयरपोर्ट से सीधे विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पितरों का पिंडदान किया और उनके मोक्ष प्राप्ति की कामना की।

गया पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़।
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ शुक्रवार को 9.30 बजे सुबह अपनी पत्नी के साथ बिहार के गया पहुंचे। गया एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर बिहार सरकार के कई सांसद और जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन मौजूद रहे। सभी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। उसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़े गया शहर के प्रसिद्व विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पूर्वजों का पिंडदान करने पहुंचे।
विज्ञापन
Trending Videos
विष्णुपद मंदिर में किया पिंडदान
गया पहुंचने के बाद भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़े एयरपोर्ट से सीधे विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पितरों का पिंडदान किया और उनके मोक्ष प्राप्ति की कामना की। इस दौरान उपराष्ट्रपति के सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात रखे। पिंडदान करने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़े सर्किट हाउस जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज है मेला का दूसरा दिन
गयाजी में विश्व प्रसिद्व पितृपक्ष मेला बीते दिन गुरुवार से शुरु हो गया है। पहले दिन पटना के पुनपुन नदी में पिंडदानियों ने तर्पण का अनुष्ठान किया। दूसरे दिन यानि आज शुक्रवार को फल्गुनदी में स्नान कर ब्रह्राकुंड जाकर प्रेतशिला को दान दिया। उसके बाद पिंडदानी रामशिला जाकर पिंडवेदी किया। मालूम हो कि 17 दिनों तक चलनेवाले पितृपक्ष मेला 14 अक्टूबर को समाप्त हो जाएंगा।