{"_id":"694d16f65075112b53063631","slug":"bihar-crime-former-village-head-attacked-in-purnea-shot-in-the-leg-news-in-hindi-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: पूर्णिया में पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला, पैर में लगी गोली; अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में घेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: पूर्णिया में पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला, पैर में लगी गोली; अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में घेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:20 PM IST
सार
Bihar News: पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पूर्व मुखिया मो. साजिद को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। शादी से लौटते समय मंझेली पुल के पास वारदात हुई। घायल का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में जारी, हालत खतरे से बाहर।
विज्ञापन
जांच पड़ताल करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। भोगा करियात पंचायत के पूर्व मुखिया मो. साजिद को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना तब हुई जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। फिलहाल, घायल पूर्व मुखिया का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहाँ उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Trending Videos
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुखिया मो. साजिद पूर्णिया से एक शादी समारोह में शिरकत कर अपनी बुलेट से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मंझेली पुल के पास एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक किया। साजिद ने बताया कि जब वे जियागाछी के पास पहुँचे, तो वही तीनों अपराधी सड़क के बीचों-बीच बाइक लगाकर घात लगाए बैठे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क पर अपराधियों को देख साजिद ने अपनी बुलेट निकालने की कोशिश की, तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। एक गोली उनके पैर में जा लगी। गोली लगने के बावजूद मो. साजिद ने हिम्मत नहीं हारी और लगभग 2 किलोमीटर तक तेज रफ्तार में बाइक भगाते रहे। अपराधियों ने पीछा करते हुए दूसरी गोली भी चलाई, जो पीछे बैठे व्यक्ति के पास से गुजर गई और वह बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को तत्काल पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पूर्व मुखिया ने इस हमले के पीछे लूटपाट के बजाय किसी गहरी साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने 4 नामजद लोगों पर अपनी हत्या करवाने का संदेह व्यक्त किया है।
पढे़ं: लाभ ले चुके हैं तो एतराज नहीं होना चाहिए', किस बयान पर उपेंद्र कुशवाहा को दी मांझी ने नसीहत?
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस अस्पताल पहुँची और घायल पूर्व मुखिया का बयान दर्ज किया। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। अपराधियों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय इनपुट की मदद ली जा रही है।