अररिया में बड़ी कार्रवाई: जोकीहाट से भू-माफिया गिरफ्तार, 14 एकड़ जमीन पर कब्जा; फर्जी दस्तावेजों से उजागर
Bihar Crime: जोकीहाट में पुलिस ने भू-माफिया वसीक को गिरफ्तार किया। आरोपी पर फर्जी दस्तावेज बनाकर दलित-महादलित परिवारों की 14 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच और जमीन वापसी में जुटे हैं।
विस्तार
अररिया जिले में जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने जोकीहाट थाना क्षेत्र से कुख्यात भू-माफिया वसीक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे ग्रामीणों और दलित-महादलित परिवारों की कीमती जमीन हड़पने का गंभीर आरोप है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई अंचल पदाधिकारी नजमुल हसन द्वारा कराई गई जांच और दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई। मामला उदा पंचायत, वार्ड संख्या-4 स्थित सोहराब आलम की जमीन से जुड़ा है। वसीक ने वर्ष 1969 का एक पुराना फर्जी केवाला प्रस्तुत कर जमीन पर अपना हक जताने की कोशिश की थी।
जांच में अंचल कार्यालय ने स्पष्ट किया कि प्रस्तुत किया गया केवाला पूरी तरह फर्जी है। इसके बाद खाता संख्या 123, खेसरा संख्या 716 एवं 717 (कुल 1.24 एकड़ भूमि) को लेकर धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी के बाद वसीक से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच शुरू की गई, जिसमें बड़े पैमाने पर जमीन कब्जे का खुलासा हुआ है। रहिकपुर मौजा में वसीक और उसके सहयोगियों द्वारा लगभग 14 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा करने की बात सामने आई है।
पढ़ें: विधायक अजीत कुमार ने लिया ‘नया कांटी’ बनाने का संकल्प, उमड़ा जनसैलाब; अपराधियों को दी खुली चेतावनी
चकई पंचायत के वार्ड संख्या-6 में रहने वाले दर्जनों दलित और महादलित परिवारों ने आरोप लगाया है कि दबंगई और फर्जी दस्तावेज़ों के दम पर उन्हें उनकी पुश्तैनी जमीन से बेदखल कर दिया गया। पीड़ितों में राजू ऋषिदेव, फनी ऋषिदेव और कौशल्या देवी सहित कई ग्रामीण शामिल हैं।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, विवादित भूमि वर्ष 1952 के सर्वे के दौरान तत्कालीन जमींदार चिंतलाल साह से ग्रामीणों को प्राप्त हुई थी। वर्ष 2006 के बाद से वसीक और उसके परिवार द्वारा इन जमीनों पर विवाद खड़ा कर फर्जी कागजात के जरिए मालिकाना दावा किया जाने लगा।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस और प्रशासन मिलकर पीड़ित परिवारों को उनकी जमीन वापस दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी हाल में अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।