सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Crime News Missing Talimi Markaz teacher murdered in Kishanganj

Bihar News: लापता तालीमी मरकज शिक्षक की हत्या, दो महीने बाद मिट्टी में दबा शव बरामद; ये लोग शक के घेरे में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज/पूर्णिया Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Fri, 28 Nov 2025 03:32 PM IST
सार

भारत-नेपाल सीमा से सटे किशनगंज जिले के दिघलबैंक में दो महीने से लापता तालीमी मरकज़ शिक्षक महबूब आलम की हत्या का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने एक संदिग्ध की निशानदेही पर मिट्टी में दबा उनका शव बरामद किया है।

विज्ञापन
Crime News Missing Talimi Markaz teacher murdered in Kishanganj
जहां से शव बरामद हुआ, वहां जुटी भीड़ । - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत-नेपाल सीमा से सटे किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में लापता तालीमी मरकज़ शिक्षक महबूब आलम का शव लगभग दो महीने बाद बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध से पूछताछ के आधार पर हत्या और शव को मिट्टी में दबाने का मामला उजागर किया है।

Trending Videos

21 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे
दिघलबैंक थाना क्षेत्र के सतकौआ पंचायत के हल्दा बन गांव निवासी महबूब आलम 21 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। कई दिनों तक कोई सुराग न मिलने पर उनकी पत्नी ने 14 अक्टूबर 2025 को दिघलबैंक थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

सख्त पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने महबूब आलम की हत्या कर शव को मिट्टी में दबाने की बात स्वीकार कर ली। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मंगलेश कुमार मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की बारीकी से जांच की।

ये भी पढ़ें- Bihar: राजेश कुमार ने इस्तीफे की अफवाहों को किया खारिज, कहा- पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नहीं डाल रहा दबाव


पत्नी और ससुराल वाले संदेह के दायरे में

एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने बताया कि मृतक का ससुराल इसी प्रखंड के धंतोला पंचायत में है। उन्होंने पुष्टि की कि अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पत्नी और ससुराल पक्ष के कुछ सदस्य भी संदेह के दायरे में हैं। एसडीपीओ ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद जो भी अपराध में शामिल पाए जाएंगे, उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कांड के खुलासे में विपिन कुमार सिंह के योगदान की सराहना भी की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सनसनीखेज मामले से दिघलबैंक क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed