सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   purnea electric spark tree fire branch falls traffic jam incident

Bihar: चिंगारी से भड़की आग, पेड़ की टहनी सड़क पर गिरी; संवेदनशील इलाके में मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 28 Nov 2025 11:26 AM IST
सार

पूर्णिया के थाना चौक से काला भवन रोड स्थित बेहद संवेदनशील क्षेत्र में गुरुवार शाम बिजली के तारों से उठी चिंगारी ने एक पेड़ में आग लगा दी। आग की लपटों से पेड़ की टहनी टूटकर सड़क पर गिर गई, जिससे लंबा जाम लग गया।

विज्ञापन
purnea electric spark tree fire branch falls traffic jam incident
आग बुझाते लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया के थाना चौक से काला भवन रोड स्थित अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में गुरुवार की शाम बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने अचानक एक पेड़ में आग लगा दी। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पेड़ की जलती टहनी मुख्य सड़क पर गिर गई, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। यह घटना गुरुवार रात करीब 7:45 बजे हुई। पेड़ की टहनी गिरने से दो टोटो चालक बाल-बाल बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
Trending Videos


स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि दिनभर बिजली के पोल से लगातार चिंगारी निकल रही थी, जिसकी सूचना विभाग को दी गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों के मुताबिक, इसी चिंगारी के कारण पेड़ में आग लगी और आग के गोले निकलने लगे। बाद में रात 7:45 बजे पेड़ की एक बड़ी टहनी टूटकर सड़क पर गिर गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क पर गिरी टहनी की वजह से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। बाद में हाट थाना पुलिस ने पहुंचकर पेड़ की टहनी को हटवाया और यातायात बहाल कराया।

ये भी पढ़ें- Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित

स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बिजली विभाग के रखरखाव को लेकर कड़ा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह इलाका बेहद संवेदनशील है, जहां जज कॉलोनी, एएसपी आवास और कई थाने मौजूद हैं, फिर भी बिजली विभाग सही तरीके से मेंटेनेंस नहीं करता। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed