Bihar News: कब्र से निकाला गया शव, पोस्टमार्टम से खुल सकते हैं हत्याकांड के राज; सच्चाई सामने आने की उम्मीद
आदेश पर बुधवार को मृतक मोहम्मद असद के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। दंडाधिकारी के रूप में आजमनगर के सीओ रिजवान आलम की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा।
विस्तार
कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में हत्या के एक संदिग्ध मामले में बड़ा खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, कटिहार के आदेश पर बुधवार को मृतक मोहम्मद असद के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। दंडाधिकारी के रूप में आजमनगर के सीओ रिजवान आलम की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतक के पिता मोहम्मद मन्नान ने बेटे की मौत पर गंभीर सवाल उठाते हुए न्यायालय में परिवाद दायर किया था। इसमें उन्होंने गांव के मुखिया मोहम्मद तालिब, मोहम्मद तहज और मोहम्मद तस्सवर पर हत्या का आरोप लगाया। अदालत के निर्देश के बाद आजमनगर थाना में मुखिया तालिब सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस और प्रशासन रहा अलर्ट
शव निकालने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। पुलिस और प्रशासन स्थिति को देखते हुए पूरी तरह अलर्ट पर रहा। मृतक के पिता भी पूरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असद की मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।
ये भी पढ़ें- Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित
मामले को रफा-दफा करने की बात कही थी
मन्नान ने बताया कि घटना 10 सितंबर को हुई थी और 12 सितंबर 2025 को असद को बिना किसी मेडिकल जांच के जल्दबाजी में दफना दिया गया था। उनका आरोप है कि शव दफनाने के एक दिन बाद पंचायत बुलाई गई, जिसमें मामले को दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुखिया तालिब ने पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही थी।
वर्तमान में गांव में मामला तूल पकड़ चुका है और सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे इस रहस्यमय मौत की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।