Bihar News: वर्दी की आड़ में वसूली! तीन साल से बना था फर्जी दारोगा;पुलिस ने मौके से दबोचा
अररिया पुलिस ने तीन वर्षों से फर्जी दारोगा बनकर ठगी और अवैध वसूली करने वाले गणेश कुमार नामक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वह मधेपुरा का रहने वाला था और फारबिसगंज में रहकर पुलिस वर्दी पहनकर समाहरणालय परिसर में लोगों को डराकर वसूली करता था।
विस्तार
अररिया पुलिस ने तीन वर्षों से फर्जी दारोगा बनकर ठगी और अवैध वसूली करने वाले एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गणेश कुमार (35 वर्ष), पिता अर्जुन पासवान, निवासी दुबेला, वार्ड नंबर 09, थाना व जिला मधेपुरा के रूप में हुई है। वह वर्तमान में गोड़ियारी चौक, फारबिसगंज (जिला अररिया) में रह रहा था।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब 24 नवंबर 2025 की शाम लगभग 3:15 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सूचना मिली कि समाहरणालय परिसर में पुलिस वर्दी पहने एक संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल है। इस सूचना पर तत्काल नगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान चुनाव कोषांग के पास वह व्यक्ति दारोगा की वर्दी में मोटरसाइकिल स्टार्ट करते हुए मिला।
पुलिस टीम ने जब उससे नाम और पहचान पूछी तो उसने स्वयं को पु.अ.नि. रणवीर कुमार (2018 बैच) बताया, लेकिन पहचान पत्र, थाना, जिम्मेदारी और प्रशिक्षण से जुड़े सवालों पर वह घबरा गया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कड़ी पूछताछ में उसने अपना असली नाम गणेश कुमार बताया और स्वीकार किया कि वह पिछले तीन वर्षों से फर्जी दारोगा बनकर लोगों को डराकर अवैध वसूली कर रहा था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह बाहर राज्यों की गाड़ियों को रोककर कागजात की जांच के नाम पर पैसे मांगता था और धमकाकर वसूली करता था।
ये भी पढ़ें- Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया
गिरफ्तारी के दौरान तलाशी में आरोपी के पास से काले रंग का पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, आरोपी पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने, प्रतिरूपण, ठगी और अवैध वसूली जैसी गंभीर गतिविधियों में शामिल था। पुलिस ने उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया। इस मामले में नगर थाना, अररिया में कांड संख्या 473/25, दिनांक 24.11.2025 के तहत धारा 319/318/308/204 BNS में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार आरोपी गणेश कुमार (35 वर्ष), पिता अर्जुन पासवान, निवासी दुबेला, वार्ड 09, मधेपुरा का रहने वाला है। उसके पास से दारोगा की पूरी वर्दी, नकली पिस्टल (लाइटर) और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। कार्रवाई में नगर थाना के थानाध्यक्ष पु.नि. मनीष कुमार, पु.अ.नि. कमदे कुमार, पु.अ.नि. संतोष कुमार सिंह, स.अ.नि. पुष्कर सिंह और सशस्त्र बल शामिल रहे।