सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Increasing cold and cold wave in Araria district has badly affected the life of people, schools have been

Bihar: बिहार के इस जिले में शीतलहर का कहर, छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में अवकाश; किए गए ये इंतजाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अररिया Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 22 Dec 2025 10:13 AM IST
सार

अररिया में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 5 तक के स्कूलों में 24 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया है, जबकि अन्य कक्षाओं के लिए समय-सारणी में बदलाव किया गया है। 

विज्ञापन
Increasing cold and cold wave in Araria district has badly affected the life of people, schools have been
अररिया जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते प्रशासन ने किए ठोस इंतजाम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अररिया जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कड़ाके की सर्दी के चलते खासकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं।

Trending Videos

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिला दंडाधिकारी विनोद दूहन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अहम आदेश जारी किया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कोचिंग संस्थानों में कक्षा 5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 24 दिसंबर तक रोक लगा दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ड्यूटी पर उपस्थित रहने का निर्देश
वहीं, कक्षा 5 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित होंगे, ताकि छात्र-छात्राएं सुबह की तीव्र ठंड से सुरक्षित रह सकें। आंगनबाड़ी केंद्र दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खुले रहेंगे, जहां बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। बोर्ड एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। हालांकि, सभी शिक्षक और अन्य शैक्षणिक कर्मियों को निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी विनोद दूहन ने कहा कि छोटे बच्चों पर ठंड का प्रभाव अधिक पड़ता है, इसलिए यह निर्णय उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

जिले के नौ प्रखंडों में कुल 48 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे
ठंड से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिले के नौ प्रखंडों में कुल 48 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जरूरतमंद, बेसहारा और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वयं कई स्थानों पर कंबल वितरण में शामिल हो चुके हैं, जबकि अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी इस अभियान में जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि बिहार के अन्य जिलों में भी शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की समय-सारणी में बदलाव किया गया है या अवकाश घोषित किए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed