सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Ruckus in Bihar RJD: Tej Pratap lambasted state president Jagdanand Singh

राजद में बवाल: तेज प्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को जमकर सुनाई खरी-खोटी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,पटना Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Sat, 13 Feb 2021 04:44 PM IST
विज्ञापन
Ruckus in Bihar RJD: Tej Pratap lambasted state president Jagdanand Singh
तेज प्रताप यादव - फोटो : ANI
विज्ञापन

बिहार राजद में अब बवाल मचने लगा है। इसकी वजह भी कोई और नहीं बल्कि पार्टी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव बने। शनिवार को उन्होंने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को खूब खरी-खोटी सुनाई। हालांकि जगदानंद इस पर शांति धारण किए रहे।

Trending Videos


तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित राजद कार्यालय में जमकर हंगामा किया। इस दौरान सिंह अपने कमरे में मौजूद थे। तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि ये पार्टी को कमजोर कर रहे हैं और इनकी वजह से ही लालू यादव बीमार हुए।  गुस्से से तमतमाए तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को खूब सुनाई। उन्होंने कह, मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। जो भी होता है, मुंह पर कहता हूं। मैं पार्टी कार्यालय पहुंचा तो मेरा स्वागत तो छोड़िए जगदानंद सिंह ने मेरे से मुलाकात भी नहीं की। जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे मेरा स्वागत करते थे। पार्टी के नेताओं और विधायकों से जगदानंद मुलाकात नहीं करते। पार्टी के विधायकों को भी समय लेकर उनसे मिलना पड़ता है।  उन्होंने पिता लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए उनके द्वारा शुरू किए गए 'आजादी पत्र' अभियान में अरुचि को लेकर भी जगदानंद सिंह के प्रति नाराजगी जताई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जगदानंद बोले-घर का मामला
तेज प्रताप द्वारा खरी-खोटी सुनाने पर जगदानंद सिंह ने कहा कि यह घर का मामला है। इसे सुलझा लेंगे। 

लालू यादव की रिहाई के लिए चला रहे अनोखा अभियान
बता दें कि राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपने बीमार पिता एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग करते हुए अनोखी शैली में एक अभियान भी चला रहे हैं।  पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने गुरुवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ पटना के बड़े डाकघर की ओर मार्च निकाला। इन सभी लोगों के पास बड़ी तादाद में पोस्टकार्ड थे, जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम थे। इन सभी पोस्टकार्डों पर जेल में बंद राजद प्रमुख लालू यादव की रिहाई की मांग की गई है। तेज प्रताप ने कहा कि हम समाजवादी आंदोलन के हित में यहां लाखों आजादी पत्र लेकर निकले हैं । यह अभियान पूरे बिहार में चलाया जा रहा है और हमें आशा है कि राष्ट्रपति लोगों की आवाज सुनेंगे।

अभियान के बारे में पूछे जाने पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि निश्चित तौर पर यह तेज प्रताप यादव की निजी पहल है। हालांकि, पार्टी उनका समर्थन करती है क्योंकि यह हमारे निर्विवाद नेता से जुड़ा मामला है। उल्लेखनीय है कि लालू यादव चारा घोटोले से संबंधित कई मामलों में सजा काट रहे हैं। कई बीमारियों से ग्रस्त यादव का वर्तमान में दिल्ली के एम्स में उपचार किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed