Bihar: छपरा में गड्ढे में गिरी दो सहेलियों की हुई मौत, अईठा चुनते समय हुआ हादसा; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
छपरा के खानपुर गांव में अईठा चुनते समय दो युवतियों के पैर फिसलने से गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। सड़क निर्माण का अधूरा गड्ढा इस हादसे का कारण बना है। पूरे गांव में शोक और मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।
विस्तार
सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में मंगलवार दोपहर दो युवतियों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवतियां अईठा (घोंघा) चुनने के लिए गड्ढे के किनारे गई थीं और संतुलन बिगड़ने के कारण गहरे पानी में गिर गईं।
मृतकों की पहचान धर्मनाथ महतो की 20 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी और विश्वनाथ महतो की 19 वर्षीय पुत्री सिंकी कुमारी के रूप में हुई है। दोनों युवतियां सहेलियां बताई जा रही हैं। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा और परिजनों में कोहराम मच गया।
पढ़ें: आरा-छपरा मार्ग पर नीलगाय बनी मौत का कारण, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत; एक गंभीर घायल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गड्ढे के किनारे मिट्टी गीली होने के कारण दोनों का पैर फिसल गया। आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार यह गड्ढा सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी द्वारा खोदा गया था, जिसे भरने का काम नहीं किया गया, जिससे पानी भर गया और यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलने पर खैरा थाने के थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। दोनों शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना प्रतीत होती है।