{"_id":"69181fc44246302d76018d8a","slug":"passenger-pulls-out-pistol-after-confronting-cab-driver-sweats-as-camera-turns-on-video-goes-viral-2025-11-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: कैब ड्राइवर से भिड़ने पर निकाली पिस्तौल, कैमरा ऑन होते ही पसीना छूट गया, देखिए कैसे भागा पैसेंजर","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: कैब ड्राइवर से भिड़ने पर निकाली पिस्तौल, कैमरा ऑन होते ही पसीना छूट गया, देखिए कैसे भागा पैसेंजर
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 15 Nov 2025 12:54 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि पैसेंजर ने उबर ऐप से दो राइड बुक की थीं। इसी दौरान उसकी एक ड्राइवर से किसी बात को लेकर तीखी बहस हो जाती है। बहस बढ़ती है और अचानक पैसेंजर अपनी जेब से पिस्टल निकालकर ड्राइवर की तरफ दिखाने लगता है।
विज्ञापन
कैब ड्राइवर से हुई लड़ाई तो निकाला पिस्तौल
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में एक उबर ड्राइवर और एक पैसेंजर के बीच का पूरा विवाद दिखता है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस बहस के दौरान पैसेंजर ड्राइवर के सामने पिस्तौल निकाल देता है। यह घटना कुछ ही सेकंड की है, लेकिन देखने वालों के दिल की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि पैसेंजर ने उबर ऐप से दो राइड बुक की थीं। इसी दौरान उसकी एक ड्राइवर से किसी बात को लेकर तीखी बहस हो जाती है। बहस बढ़ती है और अचानक पैसेंजर अपनी जेब से पिस्टल निकालकर ड्राइवर की तरफ दिखाने लगता है। जैसे ही ड्राइवर की नजर उस बंदूक पर पड़ती है, वह घबरा जाता है, लेकिन डरने के बजाय वह तुरंत अपना फोन निकालकर पूरा मामला रिकॉर्ड करना शुरू कर देता है। शायद उसे लगा कि वीडियो सबूत बन जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैब ड्राइवर से हुई लड़ाई तो निकाला पिस्तौल
जब पैसेंजर को एहसास होता है कि वह कैमरे में कैद हो गया है तो वह हड़बड़ाकर पिस्तौल को छिपाने की कोशिश करता है। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ती जाती है और बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि ड्राइवर बार-बार कह रहा है, "पिस्टल दिखा रहे हो? गोली मारोगे मुझे?" लेकिन पैसेंजर कोई साफ जवाब देने के बजाय बार-बार बंदूक को छिपाता रहता है और ड्राइवर को खुद से दूर धक्का देने लगता है।
पिस्तौल छुपाने लगता है शख्स
थोड़ी ही देर बाद पास खड़ा एक दूसरा शख्स कहता है कि वे शादी में जा रहे हैं और इसलिए पिस्तौल साथ में रखी है। लेकिन यह बात ड्राइवर को समझ नहीं आती और न ही वीडियो देखने वाले लोगों को। बहस के बीच पैसेंजर ड्राइवर को अपने घर के अंदर आने के लिए भी कहता है, हालांकि कारण कोई नहीं समझ पाता। आखिर में पिस्तौल छिपाए हुए शख्स तेजी से आगे दौड़ता है और करीब 55 सेकंड का यह वीडियो खत्म हो जाता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर तब वायरल हुई जब @gharkekalesh नाम के अकाउंट ने इसे पोस्ट किया। कुछ यूजर्स इस घटना को मजेदार अंदाज में देख रहे हैं, जबकि ज्यादातर लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि सड़क पर गुस्सा किस तरह बेकाबू होता जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, "कैमरामैन ने अच्छा यूट्यूब थंबनेल पाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल दी।" वहीं, दूसरे ने कहा, "रोड रेज की घटनाएं इतनी बढ़ गई हैं कि अब किसी को चोट लगने में देर नहीं लगेगी। पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"