Share Market: आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 193 अंक चढ़ा, निफ्टी 25400 के पार
Sensex-Nifty Closing Bell: शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 193.42 अंक उछलकर 83,432.89 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 55.70 अंक बढ़कर 25,461.00 अंक पर आ गया।

विस्तार
बैंक शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच शुक्रवार को बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।

ये भी पढ़ें: Telecom: देश में स्टारलिंक के साथ अब वायसैट की एंट्री, BSNL यूजर्स को ऐसे मिलेगा फायदा; शुरू होगी ये बड़ी सेवा
कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 193.42 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 83,432.89 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 462.03 अंक का उतार-चढ़ाव देखा और 83,477.86 अंक के उच्च और 83,015.83 अंक के निम्न स्तर को छुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 55.70 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 25,461 अंक पर पहुंच गया।
क्या रहा सेंसेक्स कंपनियों का हाल?
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और लार्सन एंड टूब्रो प्रमुख लाभ में रहे। हालांकि, ट्रेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और मारुति पिछड़ गए।
यूरोपीय बाजार में गिरावट दिखी
एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।
घरेलू निवेशक बाजार को समर्थन दे रहे हैं
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि हालिया तेजी के बाद, मुख्य सूचकांक उच्चतम मूल्यांकन स्तर के आसपास मँडरा रहे हैं। इससे आगे की तेजी सीमित हो रही है, जो कि पहली तिमाही की आय और व्यापार सौदे के विवरण पर निर्भर है। उन्होंने आगे कहा कि भारतयी बाजार में ठहराव का अनुभव हो रहा है। निवेशक मिलेजुले वैश्विक संकेतों के साथ अमेरिकी टैरिफ समयसीमा से पहले प्रतीक्षा कर रहे हैं। विदेशी निवेशक की जारी निकासी जोखिम-रहित दृष्टिकोण को दर्शाती है। वहीं, घरेलू निवेशकों का समर्थन बाजारों को मिल रहा है।
सेबी ने जेन स्ट्रीट ग्रुप को किया प्रतिबंध
इस बीच, बाजार नियामक सेबी ने अमेरिकी कंपनी जेन स्ट्रीट ग्रुप को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही, समूह को शेयर सूचकांकों में कथित रूप से हेरफेर करने के लिए 4,843 करोड़ रुपये के अवैध लाभ को वापस करने का निर्देश दिया है। यह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा निर्देशित अब तक की सबसे अधिक वसूली राशि हो सकती है।
ब्रेंट क्रूड का भाव घटकर 68.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.03 प्रतिशत गिरकर 68.03 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,481.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,333.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गुरुवार को सेंसेक्स 170.22 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 83,239.47 पर बंद हुआ। निफ्टी 48.10 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 25,405.30 पर बंद हुआ।