सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Cryptocurrency ›   RBI Governor Shaktikanta Das spoke at the Macro Week 2024 organised by the PIIE in Washington DC

RBI Governor: 'क्रिप्टोकरेंसी वित्तीय स्थिरता के लिए बहुत बड़ा जोखिम', वाॅशिंगटन में बोले शक्तिकांत दास

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sat, 26 Oct 2024 02:19 PM IST
विज्ञापन
सार

RBI Governor:  भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने चिंता जाहिर की है कि क्रिप्टोकरेंसी ऐसी स्थिति भी पैदा कर सकता है, जहां केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था में मुद्रा आपूर्ति पर नियंत्रण खो देंगे। यदि ऐसा होता है तो केंद्रीय बैंक आर्थिक प्रणाली में उपलब्ध नकदी की जांच कैसे करेंगे? आरबीआई गवर्नर ने क्रिप्टोकरेंसी के बारे में आगे क्या कहा, नीचे जानिए...

RBI Governor Shaktikanta Das spoke at the Macro Week 2024 organised by the PIIE in Washington DC
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर - फोटो : amarujala.com
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टोकरेंसी को वित्तीय और मौद्रिक स्थिरता के लिए बहुत बड़ा जोखिम बताया है। उन्होंने वाशिंगटन में शनिवार को जोर देकर कहा कि इससे ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है, जहां केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था में मुद्रा आपूर्ति पर नियंत्रण खो देगा।

Trending Videos


दास ने कहा, ''मेरा मानना है कि यह ऐसी चीज है, जिसे वित्तीय प्रणाली पर हावी होने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इसमें वित्तीय स्थिरता के लिहाज से बहुत बड़ा जोखिम है। इसमें मौद्रिक स्थिरता के लिए बहुत बड़ा जोखिम है। यह बैंकिंग प्रणाली के लिए भी खतरा पैदा करता है।''
विज्ञापन
विज्ञापन


शक्तिकांत दास ने प्रमुख थिंक-टैंक पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में कहा कि यह (क्रिप्टोकरेंसी) ऐसी स्थिति भी पैदा कर सकता है, जहां केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था में मुद्रा आपूर्ति पर नियंत्रण खो देंगे। दास के अनुसार यदि केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था में मुद्रा आपूर्ति पर नियंत्रण खो देंगे, तो प्रणाली में उपलब्ध नकदी की जांच कैसे होगी।

आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि संकट के समय मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित कर केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति (महंगाई) को नियंत्रित करता है। इसलिए, हमारी नजर में क्रिप्टोकरेंसी एक बड़ा जोखिम है।

शक्तिकांत दास ने एक सवाल के जवाब में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी पर अंतरराष्ट्रीय समझ बननी चाहिए, क्योंकि इसका सीमापार लेनदेन भी होता है। आरबीआई गवर्नर ने कहा, ''क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े बड़े जोखिमों के बारे में पूरी तरह सचेत रहना चाहिए। मुझे लगता है कि इसे प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। यह राय बहुत लोकप्रिय नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि वित्तीय स्थिरता के संरक्षक के रूप में यह दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है।'' दास ने कहा कि सरकारें भी क्रिप्टोकरेंसी में संभावित नकारात्मक जोखिमों के बारे में तेजी से जागरूक हो रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Business News और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित Breaking News
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed