विवादित ढांचे की बरसी पर काशी के कई इलाकों में सन्नाटा

विवादित ढांचे की बरसी पर शहर के कई इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काला दिवस मनाया और दूकानें बंद रखीं। वहीं हिंदू संगठनों ने इस घटना में मारे गए कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी।

शहर के दालमंडी, हड़हासराय, नई सड़क, बेनियाबाग आदि इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दूकानें बंद रखीं। इन इलाकों में सड़कों पर आवागमन भी कम रहा ।
वहीं हिंदू संगठनों लहुराबीर चौराहे पर सभा की । उन्होंने घटना में मारे गए कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी ।
विवादित ढांचे की बरसी को देखते हुए जिला प्रशासन चाौकस है। शांति कायम रखने के लिए पुलिस कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद हैं।
शहर के संवेदनशील इलाकों में सड़कों पर जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं।