Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...दो की मौत, शेयर ट्रेडिंग का झांसा, 43 लाख की ठगी; पढ़ें अन्य खबरें
Varanasi News: वाराणसी में विभिन्न हादसों में दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, साइबर ठगी के दो मामलों में क्रमश: 43 और 15 लाख की चपत लगा दी गई। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विस्तार
Varanasi News in Hindi: जंसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा-शंभूपुर गांव की सीमा पर बबूल के पेड़ पर साहब लाल पटेल (50) ने फंदे से लटककर जान दे दी। बड़ौरा निवासी साहब लाल पटेल तीन दिन से लापता थे। आर्थिक तंगी और सूदखोरों के दबाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पत्नी लीलावती देवी ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले हैं। बड़ौरा बाजार में जमीन लेकर टिनशेड में रहने लगे।

बिस्किट और ब्रेड बेचकर साहब लाल तीन बेटियों के साथ गुजारा कर रहे थे। आर्थिक स्थिति खराब होने के करण कुछ लोगों से कर्ज लिया था। सूदखोर काफी परेशान कर रहे थे। तीन दिन तक वह घर से लापता थे। इस बीच सूचना मिली कि पेड़ से उनका शव लटका हुआ है। जंसा थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सड़क पर पशु से टकराई कार, एक की मौत
कछवा रोड। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव में डोमैला मार्ग के पास शनिवार शाम पशु से टकराकर कार सवार लल्ला सोनकर (53) की मौत हो गई। कार में फंसे 3 घायलों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। बड़ागांव थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव निवासी बहू सुशीला सोनकर (24) को सांप काटने पर शुक्रवार को मिर्जापुर के क्रिश्चियन अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसी समय हादसा हुआ।
शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर निवेशक से 43 लाख की साइबर ठगी
फर्जी मोतीलाल ओसवाल के मोबाइल एप के जरिए शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर साइबर ठगों ने निवेशक से 43 लाख रुपये की साइबर ठगी की है। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है। बड़ागांव थाना क्षेत्र काजीसराय के साईं गांव निवासी नीरज श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम थाने की पुलिस को बताया कि उन्हें अनन्या मेहता का व्हाट्सएप आया था, जिसमें कहा गया था कि 10 से 25 प्रतिशत के दैनिक लाभ के लिए बल्क ट्रेड में पैसा निवेश करें।
पहले एक लाख से प्रयास किया और 15000 का लाभ हुआ। फिर एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमे 136 लोग थे। ग्रुप में सुझाए गए विभिन्न खातों में कुल 43 लाख रुपये जमा किए हैं जो की एप पर 1.23 करोड़ शो करने लगा, जब पैसा निकालने का प्रयास किया तो मालूम चला कि अभी नहीं निकलेगा। बाद में पता चला कि यह फर्जी एप है। साइबर क्राइम इंस्पेक्टर गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
निवेश के नाम पर 15 लाख की साइबर ठगी, केस दर्ज
शेयर ट्रेडिंग एप से निवेशक विश्वप्रताप सिंह से साइबर ठगों ने 15 लाख की ठगी की है। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया। शिवपुर थाना क्षेत्र के वरुणा एंकलेव निवासी विश्वनाथ ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त को ट्रेडिंग कंपनी की अनन्या मेहता का मुंबई से व्हाटसएप पर मेसेज आया।
बल्क ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी दी। 10 से 25 प्रतिशत तक के रिटर्न का वादा किया। इसके बाद एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमे 136 लोग थे। 5 लाख रुपये का निवेश किया, 52260 रुपये का फायदा दिखा। फिर अनन्या मेहता ने 15 लाख का निवेश करवाया। उसके बाद पैसे नहीं मिले। साइबर क्राइम इंस्पेक्टर गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि जांच की जा रही है।
रथयात्रा चौराहे पर अधिवक्ता को पुलिसकर्मी ने पीटा
भेलूपुर थाना क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे पर शनिवार रात बाइक सवार अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह की पुलिसकर्मियों ने विवाद के बाद पिटाई कर दी। सिर पर चोट लगने से लहूलुहान अधिवक्ता को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। भेलूपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर पर पिटाई का आरोप है। सूचना मिलते ही अधिवक्ता ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। भेलूपुर थाने पर भी डट गए।
आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कमच्छा निवासी अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह पत्नी के साथ सिगरा से कमच्छा लौट रहे थे। रथयात्रा चौराहे पर नो इंट्री को लेकर पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने सिर और चेहरे पर बुरी तरह मारा। चौराहे के सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद है। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।
चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों पर पिटाई और 90 हजार लूटने का आरोप
राजातालाब थाना क्षेत्र के जगरदेवपुर निवासी मनीष कुमार सिंह ने मातलदेई चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों पर पिटाई और 90 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। शनिवार को पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र भी दिया।
पीड़ित मनीष ने प्रार्थना पत्र में बताया कि गौरा निवासी युवक जो कि पुलिस के लिए मुखबिरी करता है। उससे विवाद के चलते 2 सितंबर की रात 10 बजे मातलदेई चौकी के दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों ने एक ईंट-भट्ठे से उठाया और बुरी तरह पीटा। 90 हजार रुपये नगद और सोने की चेन छीन ली। लूट के रुपये से पुलिसकर्मी व गौरा निवासी युवक ने अपने वाहन में पेट्रोल भरवाया। इसका साक्ष्य पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिसकर्मियों ने एनकाउंटर की धमकी भी दी है। थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर अभी तक थाने पर नहीं आई है।
फायरिंग करने वाले चार नामजद समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रामनगर के जनकपुर में हिमांशु राय और सुलतानपुर निवासी सौरभ शर्मा के घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग के मामले में पांच नामजद के खिलाफ शनिवार को रामनगर थाने में केस दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों के तीन करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सौरभ के पिता उपेंद्र शर्मा व हिमांशु राय की मां चंचल सिंह की तहरीर पर कार्रवाई हुई है।
न्यू जनकपुर कॉलोनी निवासी यशवंत सिंह की पत्नी चंचल सिंह ने पुलिस को बताया कि रात में खाना बनाने के दौरान दस बदमाश घर का गेट खोलकर घुस गए और गालीगलौज करने के साथ बाइक में तोड़फोड़ की। शिवम पाठक, आकाश यादव, दिलीप यादव और प्रतीक सिंह और चार अज्ञात ने असलहे से फायरिंग की।
हिमांशु को जान से मारने की धमकी भी दी। उपेंद्र कुमार शर्मा ने भी घर पर फायरिंग करने गालीगलौज सहित तोड़फोड का आरोप लगाया। शुक्रवार रात दो बाइक सवार बदमाशों ने तीन स्थानों पर छह राउंड फायरिंग की थी। एक जिम में हुए विवाद और मारपीट के बाद दबदबे की वजह से वारदात की गई।
पति के खिलाफ सिगरा थाने में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज
विवाहिता ने पति पर गाली गलौज और मानसिक प्रताड़ना समेत तीन तलाक मामले में शनिवार को सिगरा थाने में केस दर्ज कराया। अपर पुलिस आयुक्त के आदेश पर सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
लल्लापुरा निवासी पीड़िता साहिबा साह ने पुलिस को बताया कि पति आकिब जावेद उन्हें पिछले 10 महीने से अपशब्द और गाली गलौज दे रहा है। 28 अक्तूबर 2023 को तीन तलाक बोलकर मायके छोड़ आया। अब बच्चे से मिलने के बहाने रोजाना घर आकर मानसिक प्रताड़ना दे रहा है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट में 5 नामजद समेत 10 अज्ञात पर केस दर्ज
शिवपुर थाना क्षेत्र के पिसौर में महिला लालमनी सिंह की दुकान में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और ताला बंद करने मामले में पुलिस ने 5 नामजद समेत 10 अज्ञात के खिलाफ शनिवार को पुलिस आयुक्त के आदेश पर केस दर्ज किया।
जय दुर्गानगर कॉलोनी कादीपुर निवासी लालमनी सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी भवानीपुर पिसौर में कपड़े की दुकान है। 29 जुलाई को दुकान मालिक अनिल राय निवासी मलदह पिंडरा से दुकान की रजिस्ट्री कराई। उसके पहले 31 अगस्त की शाम संतोष सिंह, तारा देवी, कल्लू सिंह,संदीप उर्फ लालू, दिलीप सिंह निवासी पिसौर और 10 अज्ञात ने दुकान पर चढ़कर बेटे अतुल सिंह मारा पीटा और तोड़फोड़ के बाद दुकान में ताला जड़ दिए। थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पांच नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट तेल लेने वाले 50 वाहनों का चालान
दुपहिया वाहन चालकों के सुरक्षित यातायात के लिए नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत शनिवार को 50 वाहन चालकों का चालान किया गया, जो हेलमेट नहीं पहने थे। एआरटीओ (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन ने बताया कि चार सितंबर को जिलाधिकारी ने अनिवार्य किया है कि बिना हेलमेट दोपहिया चालकाें को पेट्रोल नहीं दिया जाए।
यूपी कॉलेज के गेट पर धरना, इंजीनियर पर लगाया छात्र होने का आरोप
यूपी कॉलेज में बीते दिनों न्यू हॉस्टल की रिपोर्ट तैयार करने पहुंचे इंजीनियर पर छात्र समेत कई पद पर रहने आरोप लगाकर छात्रों ने विरोध कर दिया। मेन गेट के बाहर छात्रों और शिक्षकों में बहसबाजी भी हुई। शिक्षकों ने छात्रों को समझाते हुए सोमवार को प्राचार्य की मौजूदगी में कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब छात्रों ने धरना समाप्त किया।
छात्रा के साथ छेड़छाड़, तेजाब फेंकने की धमकी, केस
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की एक छात्रा को परेशान करने के मामले में आरोपी विकास यादव उर्फ खरगोश के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। पिता ने पुलिस को बताया कि पांडेयपुर निवासी आरोपी विकास यादव उर्फ खरगोश आए दिन बेटी को परेशान करता है। कोचिंग आते जाते समय छेड़छाड़ करता है।
पिस्टल दिखाकर धमकाता है। 11 सितंबर को रात 10 बजे विकास ने घर के गेट पर ईंट फेंकी, गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। 15 जुलाई 2025 को भी पांडेयपुर चौकी पर पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तेजाब फेंकने की भी धमकी देता है। लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।
पानदरीबा पुलिस चौकी में तोड़फोड़, केस दर्ज
चेतगंज थाना क्षेत्र के पानदरीबा पुलिस चौकी पर शनिवार को औरंगाबाद निवासी कपिल चौरसिया ने तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। चेतगंज एसीपी डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि कपिल का पत्नी से विवाद चल रहा है। कोर्ट से भरण पोषण का आदेश है। इस बीच कपिल घर पर माता से विवाद के बाद पुलिस चौकी पहुंचा और अचानक तोड़फोड़ की। वह मानसिक रूप से भी अस्वस्थ है।
चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज रिंग रोड के अंडरपास से बाइक चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों में कतवारूपुर का प्रदुम सोनकर, भोरानाथ चौबेपुर का अर्पित यादव और सारनाथ के खजुही निवासी लवकुश यादव है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पखवारे भर पहले बाइक चोरी की थी। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि जंसा के बच्चा लाल यादव ने बाइक चोरी का केस दर्ज कराया था।
बराईं गांव में वृद्ध दंपती को बंधक बनाकर लूटपाट
चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराईं में शुक्रवार रात बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती गुलाब गोंड और लीलावती देवी को दो घंटे तक बंधक बनाकर लूटपाट की। गुलाब की लाठी डंडे से पिटाई की और चारपाई में बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। लीलावती की पिटाई कर कान की बाली व गले से मंगलसूत्र छीन लिया। बॉक्स से 20 हजार की नकदी और आभूषण समेट ले गए। शनिवार सुबह पहुंची पुलिस ने छानबीन की है।
चंदौली के नादी गांव के मूल निवासी गुलाब गोंड़ (65) 15 साल से बराईं में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। लीलावती बीएचयू अस्पताल से मिडवाइफ पद से सेवानिवृत्त हैं। रात में पति-पत्नी घर में सो रहे थे। तभी चार बदमाश पीछे की चहारदीवारी से घर में घुसे। सुबह जानकारी मिलते ही पड़ोसी दंग रह गए। पीड़ितों के शरीर पर चोट के कई निशान थे। थाना प्रभारी चौबेपुर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पति पर दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया केस
विवाहिता ने शनिवार को पति पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। भभियार पांडेयपुरा निवासी पीड़िता निधि पांडेय ने पुलिस को बताया कि पति विनीत त्रिपाठी ने उन्हें और बेटी को अपनाने से इन्कार कर दिया और घर से बाहर निकाल दिया। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
विदेशी महिला ने किया हंगामा
दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीर घाट क्षेत्र में यूके की डायना लिसेट बोरजा ने हंगामा किया और राहगीरों पर ईंट फेंकी। किसी तरह पुलिस ने उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। डायना मीरघाट के एक होटल में ठहरी थीं। होटल से निकली फिर गंगा घाट गई और लौटते समय मीरघाट क्षेत्र में खड़े होकर राहगीरों पर ईंट फेंकने लगी। दशाश्वमेध इंस्पेक्टर विजनयनाथ शुक्ला ने बताया कि महिला सिपाही विदेशी महिला को चौकी पर लेकर आई। बहुत समझाने पर भी नहीं मानी तो उसे मंडलीय अस्पताल भेजा गया।
मारपीट के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चौबेपुर के कादीपुर खुर्द में कार सवार सुधारस मिश्रा समेत परिजनों की मनबढ़ों ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने शनिवार को थाने में केस दर्ज कराया। सुधारस ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कार से घर लौट रहे थे। स्थानीय युवकों ने पीछा कर उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने गालीगलौज की और लाठी-डंडे से हमला किया। कार का शीशा भी तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
खनन अधिकारी ने डंपर किया सीज
फूलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अवैध मिट्टी परिवहन में खनन अधिकारी प्रशांत शर्मा ने एक डंपर को सीज किया। खनन अधिकारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि दूसरे जनपद से अवैध मिट्टी लाकर क्षेत्र में गिराई जा रही थी। अमूल डेयरी के पास डंपर को सीज किया गया। चालक कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
हाईवे पर अतिक्रमण में ट्रक सीज, चार पर केस दर्ज
सब्जी मंडी के सामने नेशनल हाईवे पर शनिवार को ट्रक खड़ी कर नारियल पानी बेचने पर मिर्जामुराद पुलिस ने ट्रक को सीज किया। चार लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया। तिवारीपुर निवासी शुभम दुबे, गौरव सिंह, बड़ापुर निवासी मोनू सिंह और कछवा थाना क्षेत्र के भैंसा निवासी शशिकांत है, जिन्हें निजी मुचलके पर रिहा किया गया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए डिवाइडर पर उकेरे गए चित्रों को सपा नेताओं ने मिटाया
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डाॅ. नवीनचंद्र रामगुलाम के हाल के काशी दौरे पर शहर की सड़कों को सजाया गया था, जिसमें सड़क डिवाइडरों पर काशी के मंदिर और शिवालय के चित्र भी बनाए गए थे। पीएम के काशी से रवाना होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता किशन दीक्षित ने लहुराबीर से मैदागिन जाने वाले मार्ग पर बने इन चित्रों को पेंट कर मिटा दिया।
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने बताया कि उन्होंने यह कदम आस्था की रक्षा के लिए उठाया। उनका कहना है, डिवाइडरों पर बने मंदिर और शिवालय के चित्र धूल-मिट्टी, वाहनों के धुएं, पशुओं के मल-मूत्र और पान की पीक से अपमानित हो रहे थे। यह सनातन धर्म की गरिमा पर चोट थी। इन चित्रों को मिटाना जरूरी था ताकि आस्था का अपमान न हो। इस मौके पर राहुल गुप्ता, अशोक यादव, राहुल यादव, पंकज जायसवाल ने विरोध जताया।
अतिक्रमण पर पांच दुकानदारों पर केस, छह वाहन सीज
कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार को घौसाबाद-नदेसर तक मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण अभियान के दौरान छह चारपहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर टीपी लाइन भेजा। प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवाकांत मिश्र ने बताया कि नियमों का पालन न करने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 20 संदिग्धों की चेकिंग कर पुलिस एक्ट में चालान किया गया, जबकि 17 वाहनों का ई-चालान कर 4200 रुपये समन शुल्क वसूला गया।
सपा के बूथ अध्यक्ष समेत पत्नी, बेटी पर हमला, केस दर्ज
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठठरा गांव के बिंद बस्ती में शनिवार सुबह सपा के बूथ अध्यक्ष महेंद्र बिंद, पत्नी उर्मिला और बेटी सविता की पड़ोसियों ने पिटाई कर दी। आरोप है कि रॉड से हमला किया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित महेंद्र की तहरीर पर आरोपी शंकर बिंद और द्वारिका बिंद के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
बंद मकान का टिनशेड उखाड़कर चोरी
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव में शुक्रवार देर रात बंद मकान में टिनशेड उखाड़कर चोरों ने नकदी और आभूषण समेट लिया। पीड़ित ने शनिवार को थाने में केस दर्ज कराया। मेहंदीगंज निवासी नीरज जोशी लंका में मां के साथ रहते हैं। पुलिस को बताया कि देर रात चोर छत के रास्ते घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर नकदी, चांदी के सिक्के व सोने की अंगूठी चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह घर पर काम करने वाली महिला विशाखा पटेल पहुंची तो चोरी का पता चला। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि छानबीन की जा रही है।
छात्रावास के भीतर से छात्रा का लैपटॉप चोरी
बीएचयू के नागार्जुन गर्ल्स हॉस्टल में डॉ. प्रियंका यादव का लैपटॉप और 500 रुपये शुक्रवार शाम चोरी हो गए। शनिवार को छात्रा ने केस दर्ज कराया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि कमरे में लैपटॉप को चार्जिंग में लगाकर चाय पीने गई थी। रात 8 बजे वापस आई तो कमरे में ताला नहीं लगा था। भीतर जाने पर लैपटॉप व पैसे नहीं थे। थानाध्यक्ष लंका राजकुमार शर्मा ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की चेन छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश
रोहनिया थाना क्षेत्र के मिल्कीचक ओवरब्रिज पर शनिवार दोपहर जीवित्पुत्रिका की खरीदारी कर लौटते समय महिला प्रवेश सिंह की चेन छीनकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले। आराजीलाइन आंगनबाड़ी संघ की अध्यक्ष प्रवेश सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसी कैमरे को खंगाला। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चेन छीनने वाले के हाथ पर सफेद दाग है।
रोहनिया थाना क्षेत्र के बढ़ैनी कला निवासी विनोद सिंह की पत्नी प्रवेश खरीदारी कर घर लौट रही थीं। मिल्कीचक ओवरब्रिज पर पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों में पीछे वाले ने चलती बाइक पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली। शोर मचाने पर राहगीरों ने बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन वह भाग निकले। रोहनिया एसीपी संजीव शर्मा ने बताया कि कैमरे को खंगाला जा रहा है।
मां महालक्ष्मी का होगा 56 भोग शृंगार
लक्ष्मीकुंड स्थित महालक्ष्मी मंदिर में 16 दिवसीय अनुष्ठान मेला के समापन अवसर पर 16 सितंबर को महालक्ष्मी का भव्य 56 भोग शृंगार किया जाएगा। इसके साथ ही भजन संध्या भी आयोजित होगी। मां महालक्ष्मी के मंदिर को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान-मेवा से सजाया जाएगा। विभिन्न प्रकार के फूलों से मां का दरबार सजाया जाएगा। मंदिर के महंत पीठाधीश्वर शंकरपुरी महाराज ने बताया कि 16 दिवसीय अनुष्ठान के समापन पर दूसरों के शृंगार के अवसर पर सायंकाल गीतकार कन्हैया दुबे केडी के संयोजन में डॉ. अमलेश शुक्ला, अमन शैलबाला, यथार्थ दुबे, स्नेहा अवस्थी भजनों की प्रस्तुति देंगी।
डिवाइडरों पर चित्रकारी करा रहा वीडीए
वीडीए ने शनिवार को एक प्रेस नोट जारी किया। इसमें कहा गया है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा शहर के सौन्दर्यीकरण और स्वच्छता की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सड़कों के डिवाइडरों पर गंगा के घाटों की आकर्षक एवं कलात्मक चित्रकारी कराई गई है। इन चित्रों में गंगा घाटों की विविध छवियों को उकेरा गया है, जिससे शहर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक वाराणसी की अद्भुत विरासत से रूबरू हो सकेंगे।
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार, कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण आगामी अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर होने वाले प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तैयारी को ध्यान में रखकर कराया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचक नामावली से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अधिकारियों को विधिक प्रावधानों, बीएलओ ऐप, ईआरओ नेट/आईटी से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के संचालन, साथ ही उनके दायित्व और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।
शिक्षकों और मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान
भारत विकास परिषद् महामना शाखा की ओर से शनिवार को परमानंदपुर के कॉलेज में गुरु शिष्य परंपरा के तहत शिक्षकों और मेधावी छात्रों का सम्मान हुआ। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण हुआ। प्रो. आरके मल्ल, बीएल श्रीवास्तव, उषा बाला श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका जायसवाल, विकास पाठक, रेनू सिंह, मुकेश कुशवाहा मौजूद रहे।
काशी विद्यापीठ पहुंचे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार को काशी विद्यापीठ पहुंचे। उन्होंने कुलसचिव कार्यालय में तैनात अधीक्षक राजेश राय के आवास पर पहुंचकर माता राजकुमारी देवी (70) के निधन के बाद श्रद्धांजलि दी। स्व. राजकुमारी देवी काशी विद्यापीठ समाजशास्त्र विभाग के पूर्व शिक्षक और छात्र संघ महामंत्री एवं अध्यक्ष रहे स्व. बैकुंठ राय की पत्नी थीं। मनोज सिन्हा स्व. बैकुंठ राय के गांव के रहने वाले और छात्र जीवन में बीएचयू में उनके साथ रहे। इस दौरान एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व महापौर राम गोपाल मोहले ने भी श्रद्धांजलि दी।
कैंट स्टेशन पर अलग-अलग नहीं होगी लॉबी, एक जगह से होगा काम
रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य (ट्रैक्शन) सोमेश कुमार ने शनिवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की लॉबी, रनिंग रूम का निरीक्षण कर लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने दो अलग-अलग जगहों पर चल रही लॉबी को एक ही जगह करने की बात कही। इसके लिए दोनों जोन के अधिकारियों से लॉबी के एकीकरण की दिशा में सुझाव भी देने को कहा है।
कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सोमेश कुमार ने लॉबी में लोको पायलट को दिए जाने वाले प्रशिक्षण, उनकी समस्याओं के निवारण, रनिंग रूम में मिल रहे खाने के साथ ही अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उत्तर रेलवे से अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार यादव, स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता संजीत, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
बनारस क्लब के परिसर में ही आज होगा बनारस क्लब का चुनाव
शहर के प्रतिष्ठित बनारस क्लब का वार्षिक चुनाव 14 सितंबर को आयोजित होगा। चुनाव क्लब परिसर में ही कराया जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया सात सितंबर से शुरू हुई थी। 14 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी। रविवार की देर शाम तक परिणाम भी आ जाएगा।
क्लब के 1850 सदस्य इस चुनाव में मतदान करेंगे। क्लब की मैनेजमेंट कमेटी में कुल सात सदस्य चुने जाएंगे और इन्हीं में से सचिव का चुनाव होगा। चुनाव में पहले पैनल से डॉ. एनपी सिंह, नवीन कपूर, जयदीप सिंह, गौरव दास, अभिनव पांडेय, डॉ. संजय गर्ग और मोहित मोहल मैदान में हैं। वहीं, दूसरे पैनल में दीपक मधोक, अतुल सेठ, दीपेश वरिष्ठ, अमित अग्रवाल, धवल अग्रवाल, मनीष माहेश्वरी और भव्य कश्यप हैं। चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी एडीएम सिटी आलोक वर्मा को सौंपी गई है।
22 भारतीय भाषाओं के विद्वानों को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने किया सम्मानित
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में एक संस्था की ओर से शनिवार को भारतीय भाषा समागम-2025 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 22 भारतीय भाषाओं के विद्वानों को सम्मानित किया। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत की जड़ें वेदों और पुराणों में निहित हैं, जिनका उद्गमस्थान (वाराणसी) मानी जाती है।
काशी को वेदों और पुराणों के अनुसार धरती का पहला और अंतिम नगर कहा गया है, जहां से भारतीय भाषाओं की आवाज पूरे देश में गूंजती रही है। कार्यक्रम में काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनन्द कुमार त्यागी, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी, विधायक नीलकंठ तिवारी, संस्था अध्यक्ष अरविंद भालचंद्र मार्डीकर व जितेंद्र तिवारी मौजूद रहे।
सारनाथ में फॉल्ट से चार घंटे गुल रही 30 गांवों की बिजली
सारनाथ में 33 केवी मेन लाइन में फॉल्ट से 30 गांवों में सुबह 4 घंटे तक बिजली गुल रही। लोग पानी को भी तरस गए। शनिवार सुबह 6 बजे मेन लाइन में फॉल्ट होने से पूरन पट्टी उपकेंद्र से साथवा फीडर, छाही फीडर से सिंहपुर, हसनपुर, हृदयपुर, पियरी, छांही, कल्याणपुर, पतेरवा दामोदरपुर सहित 30 गांवों में बिजली गुल रही। सुबह 10 बजे बिजली आई तो लोगों ने राहत की सांस ली। अधिशासी अभियंता ग्रामीण शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 33 केवी मेन लाइन में फॉल्ट हो गया था।
पैट्रोलिंग करवाकर फॉल्ट को सही कर आपूर्ति बहाल कर दी गई। उधर, चौबेपुर के गरथौली विद्युत उपकेंद्र के पैनल में शनिवार सुबह 8 बजे आग लगने से उपकरण जल गए। उपकेंद्र के छितमपुर, टेकुरी फीडर के तहत आने वाले गांवों में सुबह 8 बजे से बिजली कट गई। गांवों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अवर अभियंता श्री बिंद ने बताया कि सुबह 8 बजे उपकेंद्र का पैनल जलने के बाद राजातालाब से पैनल मंगाकर लगाया गया।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सटीक पद्धति के प्रयोग से उपयोगी होगा शोध
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मनोविज्ञान में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर कार्यशाला में शोध की सार्थकता पर वक्ताओं ने बातचीत की। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि आज के समय में शोध को तभी सार्थक और उपयोगी बनाया जा सकता है, जब उसमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सटीक पद्धति का प्रयोग हो। इस दिशा में विद्यार्थियों को प्रयास करते रहने की जरूरत है। कुलपति ने शोधार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
बीएचयू मनोविज्ञान विभाग के प्रो. तुषार सिंह ने रिसर्च मेथोडोलॉजी और एसपीएसएस के व्यावहारिक उपयोग के बारे में विद्यार्थियों को बताया। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य शोधार्थियों को शोध की बारीकियों से अवगत कराना और उन्हें प्रायोगिक रूप से सक्षम बनाना है। संचालन डॉ. मुकेश कुमार पंथ, डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने किया। इस दौरान डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. कंचन शुक्ला मौजूद रहे।
क्वींस कॉलेज में शिक्षण शास्त्र प्रतियोगिता में डॉ. गीतिका प्रथम
भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को पीएम श्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में जनपदीय कला समेकित शिक्षण शास्त्र प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव, अखिल भारतीय नाट्यकला परिषद के सचिव सलीम राजा, अशोक मिशन विद्यालय, जननाट्य शाला के निदेशक/प्रबंधक आलोक आनंद, सेवानिवृत्त अध्यापक नवीन कुमार मल्होत्रा और अध्यापिका सरोज सिंह ने किया। दृश्य कला विधा में प्रथम स्थान डॉ. गीतिका और द्वितीय स्थान डॉ. विजय भारतीय सिंह ने प्राप्त किया। नाट्य कला विधा में प्रथम स्थान रोशनी मौर्या, द्वितीय स्थान वेद प्रकाश राय को मिला। वहीं, तृतीय स्थान कनकलता को प्रदान किया गया।
बीएचयू कैंपस में कुलपति ने लगाया पौधा
द मालवीय हेल्पिंग हैंड सोसाइटी की ओर से शनिवार को एक पेड़ महामना के नाम अभियान चलाया गया। कुलपति प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी ने डंप यार्ड में पौधा लगाया। कुलपति ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है कि पौधा लगाया जाए और समय-समय पर उसकी देखभाल हो। संस्थापक प्रिंस पांडेय ने बताया कि संस्था का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर और समाज को हरित, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है।
क्वींस कॉलेज में शिक्षण शास्त्र प्रतियोगिता में डॉ. गीतिका प्रथम
भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को पीएम श्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में जनपदीय कला समेकित शिक्षण शास्त्र प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव, अखिल भारतीय नाट्यकला परिषद के सचिव सलीम राजा, अशोक मिशन विद्यालय, जननाट्य शाला के निदेशक/प्रबंधक आलोक आनंद, सेवानिवृत्त अध्यापक नवीन कुमार मल्होत्रा और अध्यापिका सरोज सिंह ने किया। दृश्य कला विधा में प्रथम स्थान डॉ. गीतिका और द्वितीय स्थान डॉ. विजय भारतीय सिंह ने प्राप्त किया। नाट्य कला विधा में प्रथम स्थान रोशनी मौर्या, द्वितीय स्थान वेद प्रकाश राय को मिला। वहीं, तृतीय स्थान कनकलता को प्रदान किया गया।
नए सदस्यों को रोटरी के सेवा कार्यों से कराया रूबरू
रोटरी क्लब बनारस की ओर न्यू मेंबर्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम अंध्रापुल स्थित एक होटल हुआ। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आशुतोष अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि दिनेश गर्ग नए सदस्यों को क्लब के सेवा कार्यों से रूबरू कराया। अनिल जाजोदिया, रति शंकर त्रिपाठी एवं संजय अग्रवाल ने नए सदस्यों का परिचय कराते हुए उनको रोटी इंटरनेशनल के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर मनीष पांडेय, मुकेश पाठक, विजय जायसवाल, आलोक पारीक, राकेश कोछड़ शशिकांत दीक्षित आदि रहे।
चेतावनी बिंदु से दो सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा
गंगा के जलस्तर में गिरावट का सिलसिला बना हुआ है। जलस्तर उतरने से निचले इलाकों में थोड़ी राहत मिली है। हालांकि अभी भी गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर से दो सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रात नौ बजे गंगा का जलस्तर 70.28 मीटर दर्ज किया गया। गंगा के जलस्तर में हर घंटे दो सेंटीमीटर की गिरावट हो रही है।
क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी ने कॉलेज प्रबंधन से मांगा जवाब
अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सेवा से हटाने के मामले में क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी डॉ. ज्ञानप्रकाश वर्मा ने कॉलेज के प्रबंधक/प्राचार्या से जवाब मांगा है। डॉ. ज्ञान प्रकाश ने शिक्षकों की ओर से शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी की जनसुनवाई में दिए गए पत्र का हवाला दिया है। बताया कि विधायक ने समाधान की बात कही थी। कहा कि अगर महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से समय से जवाब नहीं दिया गया तो बाध्य होकर प्रकरण में कार्रवाई की जाएगी।
शिवपुर की रामलीला के आठवें दिन बरात आगमन
शिवपुर के रामलीला मैदान में लीला के आठवें दिन राम-सीता का विवाह हुआ। अयोध्या से जनकपुर बरात पहुंची। राम-सीता मिलन के अलौकिक पल के साक्षी बनने के लिए महादेव और माता पार्वती पहुंचे। देवताओं ने पुष्प वर्षा की। चारों भाइयों के विवाह के बाद भोजन और विदाई हुई। अयोध्या पहुंचने पर शयन की झांकी हुई।
भव्य राम बारात शिवपुर रेलवे फाटक से शुरू होकर शिवपुर बाजार, लाल जी कुंआ, पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग, गिलट बाजार चौराहा, नार्मल स्कूल होते हुए शिवपुर स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर संपन्न हुई। कई स्थानों पर महिला, पुरुष और बच्चों ने भगवान की आरती उतारकर पुष्प वर्षा की। रामलीला समिति शिवपुर के आठवें दिन राम-सीता विवाह, विदाई और शयन झांकी के प्रसंग का मंचन किया गया। यह जानकारी रामलीला समिति के मंत्री संतोष मिश्रा ने दी।