सब्सक्राइब करें

IND vs ENG: दो विकेट लेने वाले नीतीश रेड्डी ने इंग्लैंड दौरे के लिए कमिंस से मांगी थी सलाह, मिला था यह जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 11 Jul 2025 10:42 AM IST
सार

नीतीश ने टेस्ट क्रिकेटर के रूप में इंग्लैंड के अपने पहले दौरे की बेहतर तैयारी के लिए आईपीएल 2025 का इस्तेमाल किया। वह ये जानते थे कि ऑलराउंडर के तौर पर अगर उन्हें टीम में अपना स्थान बरकरार रखना है तो इंग्लैंड दौरे पर चीजों को बदलना होगा।

विज्ञापन
IND vs ENG: Nitish Reddy, who took 2 wickets, sought advice from Cummins for England tour, got this reply
नीतीश रेड्डी - फोटो : ANI
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट में नीतीश रेड्डी ने एक ओवर में दो विकेट लेकर चौंका दिया। हर कोई जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज से विकेटों का खाता खोलने की उम्मीद लगाए बैठा था, लेकिन भारत को शुरुआती दो सफलता नीतीश ने दिलाई। उन्होंने एक ही ओवर में जैक क्राउली और बेन डकेट को पवेलियन भेजा। नीतीश को बैटिंग ऑलराउंडर माना जाता है और ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर उन्होंने शतक भी लगाया था, लेकिन इंग्लैंड में एजबेस्टन टेस्ट में उनकी गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही थी। अब लॉर्ड्स में उन्होंने खुद को खिलाए जाने को सही साबित किया है। हालांकि, नीतीश का मानना है कि वह गेंदबाजी की तैयारी पिछले काफी समय से कर रहे थे और लाइन लेंथ बनाए रखने पर ध्यान दे रहे थे। इंग्लैंड में किस प्रकार की गेंदबाजी करनी है, इसको लेकर उन्होंने आईपीएल के दौरान पैट कमिंस से सलाह भी मांगी थी। इसका खुलासा खुद नीतीश ने किया है।
Trending Videos
IND vs ENG: Nitish Reddy, who took 2 wickets, sought advice from Cummins for England tour, got this reply
नीतीश रेड्डी - फोटो : ANI
नीतीश ने टेस्ट क्रिकेटर के रूप में इंग्लैंड के अपने पहले दौरे की बेहतर तैयारी के लिए आईपीएल 2025 का इस्तेमाल किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश गेंद के साथ उतने अच्छे नहीं दिखे थे। वह ये जानते थे कि ऑलराउंडर के तौर पर अगर उन्हें टीम में अपना स्थान बरकरार रखना है तो इंग्लैंड दौरे पर चीजों को बदलना होगा। सीरीज से पहले नीतीश ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस से इंग्लैंड की परिस्थितियों को लेकर सलाह मांगी थी। कमिंस ने इसके बाद रेड्डी को बताया था कि कैसे इंग्लैंड में मौसम बड़ी भूमिका निभाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs ENG: Nitish Reddy, who took 2 wickets, sought advice from Cummins for England tour, got this reply
नीतीश रेड्डी - फोटो : ANI
नीतीश ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'मैंने कमिंस से पूछा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच क्या अंतर है क्योंकि यह मेरा पहला दौरा है। इस पर उन्होंने कहा कि कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हैं, लेकिन आप मौसम पर नजर बनाए रखना और सिर्फ अपना नैसर्गिक खेल खेलना। आपको पता चल जाएगा। मुझे पता था कि मैं भारत-ए के साथ इंग्लैंड में दो मैच खेलने जा रहा हूं, इसलिए उन्होंने कहा कि जितना हो सके उतना सीखने की कोशिश करो और आप खुद ही समझ जाओगे।
IND vs ENG: Nitish Reddy, who took 2 wickets, sought advice from Cummins for England tour, got this reply
नीतीश रेड्डी - फोटो : BCCI-X
नीतीश ने कहा कि उन्होंने भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से भी विस्तृत बातचीत की। उन्होंने कहा, 'मोर्ने से भी मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा कि वह मेरी गेंदबाजी में अच्छी प्रगति देख रहे हैं और मैं वास्तव में उसके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं।' नीतीश ने यह भी कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खुद से वादा किया था कि वह अपनी गेंदबाजी में सुधार करेंगे।
विज्ञापन
IND vs ENG: Nitish Reddy, who took 2 wickets, sought advice from Cummins for England tour, got this reply
नीतीश रेड्डी - फोटो : Twitter
नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया (2024-25) में पांच मैचों की सीरीज में 44 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने आईपीएल में शायद ही गेंदबाजी की। इंग्लैंड दौरे पर भी पहले टेस्ट में नीतीश पर शार्दुल ठाकुर को तरजीह दी गई थी, लेकिन वहां टीम इंडिया को हार मिली। इसके बाद नीतीश को खिलाने का फैसला लिया गया और तीसरे टेस्ट के पहले दिन उन्होंने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को आउट कर खुद को साबित किया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed