सब्सक्राइब करें

IND vs ENG: चोट और दर्द के बावजूद कब-कब खेलने उतरे क्रिकेटर्स? पंत से पहले मार्शल-कुंबले ने भी दिखाया था जज्बा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैनचेस्टर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 25 Jul 2025 09:24 AM IST
सार

पंत...कुंबले...मैल्कम मार्शल समेत मैदान पर साहस दिखाने वालों में कई खिलाड़ी हैं। आइए देखते हैं कब-कब खिलाड़ियों ने दर्द को पस्त कर मैदान पर अपनी टीम के अपना सबकुछ झोंक दिया...

विज्ञापन
IND vs ENG: When did cricketers play despite injury and pain? Before Pant, Marshall-Kumble also showed courage
क्रिकेटर्स जो चोट के बाद भी खेले - फोटो : instagram
ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारतीय ड्रेसिंग रूम की बाहरी सीढ़ियों से सावधानी से उतरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत किसी चोटिल ‘ग्लेडिएटर’ से कम नहीं लग रहे थे। मैदान में मौजूद ज्यादातर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। भारतीय क्रिकेट की लोककथाओं में अनिल कुंबले का टूटे जबड़े में पट्टी बंधे होने के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 में गेंदबाजी करना दर्ज है और ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे दिन सुबह पैर में फ्रैक्चर के बावजूद पंत का लड़खड़ाते हुए बल्लेबाजी के लिए उतरना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साहस के यादगार पलों में आसानी से शामिल हो सकता है।
Trending Videos
IND vs ENG: When did cricketers play despite injury and pain? Before Pant, Marshall-Kumble also showed courage
चोट के बावजूद खेले क्रिकेटर्स - फोटो : instagram
ठीक वैसे ही जैसे 1984 में हेडिंग्ले में मैल्कम मार्शल ने अपने बाएं हाथ में दो फ्रैक्चर के साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी। जब पंत को मुख्य कोच गौतम गंभीर से बात करते देखा गया तो दर्द साफ दिख रहा था। ऐसा नहीं लगा कि वह बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। पहले से ही फ्रैक्चर वाले पैर के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरना बड़ा दांव था, लेकिन अगर कोई दांव नहीं है तो पंत भी नहीं है। कोई भी आशावादी व्यक्ति यह दांव नहीं लगाएगा कि दाहिने पैर में चोट लगने के 24 घंटे से भी कम समय बाद पंत मैदान पर उतरेंगे, लेकिन उन्होंने मैदान पर मौजूद हर किसी को हैरत में डाल दिया। दर्शकों ने पंत के साहस को देखते हुए खड़े होकर तालियां बजाई गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs ENG: When did cricketers play despite injury and pain? Before Pant, Marshall-Kumble also showed courage
ऋषभ पंत - फोटो : PTI
37 रन पर ‘रिटायर्ड हर्ट’ होने वाले पंत के लिए भागकर एक एक रन लेना मुश्किल हो रहा था, लेकिन उनके अंदर का योद्धा उन्हें आगे बढ़ाता रहा। उन्होंने अर्धशतक पूरा किया जिसे 25 साल बाद जब वह पीछे मुड़कर देखेंगे तो उन्हें अपने आठ टेस्ट शतकों जितना ही प्रभावशाली लगेगा। आउटफील्ड में जब वह दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो वीरता का एक और कारनामा याद आया जब कुंबले ने 2002 में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ टूटे जबड़े के साथ लगातार 14 ओवर गेंदबाजी की थी और इस दौरान महान ब्रायन लारा को आउट किया था।
IND vs ENG: When did cricketers play despite injury and pain? Before Pant, Marshall-Kumble also showed courage
चोट के बावजूद खेले क्रिकेटर्स - फोटो : instagram
कुंबले ने सर्जरी के लिए बेंगलुरू वापस जाने से पहले कहा था, 'कम से कम अब मैं इस सोच के साथ घर जा सकता हूं कि मैंने अपनी पूरी कोशिश की।' दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से बच जाना और उसके बाद खेल में सफल वापसी करना ही पर्याप्त नहीं था कि पंत फ्रेक्चर के बावजूद बल्लेबाजी करके क्रिकेट के प्रेरक इतिहास का एक अभिन्न हिस्सा बन गए। पूरी संभावना है कि पंत सीरीज में आगे हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन गुरुवार को खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और मैच में प्रभाव डालने की इच्छा दिखाई।
विज्ञापन
IND vs ENG: When did cricketers play despite injury and pain? Before Pant, Marshall-Kumble also showed courage
ऋषभ पंत - फोटो : PTI
पंत ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर मिड विकेट और स्क्वायर लेग के बीच से छक्का जड़ा और फिर बेन स्टोक्स पर कवर के ऊपर से चौका लगाकर यादगार अर्धशतक जड़ा जिससे खचाखच भरे स्टेडियम में एक और बार खड़े होकर तालियां बजीं। जब आर्चर ने आखिरकार पंत को आउट किया तो उनकी इस साहसिक पारी का महत्व विपक्षी टीम पर भी साफ दिखाई दिया और जो रूट ने इस भारतीय खिलाड़ी की इस बहादुरी भरी कोशिश के लिए उनकी पीठ थपथपाई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed