सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India Test Team After Rohit-Kohli Retirement: Check Possible Indian test squad for England Tour

Team India: रोहित-कोहली के संन्यास के बाद कैसी दिखेगी भारतीय टीम, जानें इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित टेस्ट टीम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 12 May 2025 12:48 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी और इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा आने वाले कुछ ही दिनों में हो जाएगी। भारत इस दौरे पर नए कप्तान की अगुआई में खेलने उतरेगा।

India Test Team After Rohit-Kohli Retirement: Check Possible Indian test squad for England Tour
गौतम गंभीर-रोहित शर्मा-विराट कोहली - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम को अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। भारत इस टेस्ट सीरीज से ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अगले चक्र की शुरुआत करेगा। हालांकि, दौरे से पहले ही टीम को दो झटके लगे हैं। पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप को अलविदा कहा और अब सोमवार को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी लाल गेंद के इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी। 
Trending Videos

नए कप्तान की अगुआई में इंग्लैंड जाएगी टीम 
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी और इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा आने वाले कुछ ही दिनों में हो जाएगी। भारत इस दौरे पर नए कप्तान की अगुआई में खेलने उतरेगा और माना जा रहा है कि शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। इस दौरे पर रोहित और कोहली नहीं होंगे, लेकिन टीम में अभी भी कुछ अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा इस टीम के मुख्य खिलाड़ी होंगे, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी प्लेइंग-11 में जगह बना सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

कौन करेगा पारी की शुरुआत?
अब जबकि रोहित संन्यास ले चुके हैं तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल के साथ इंग्लैंड में केएल राहुल पारी का आगाज कर सकते हैं। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कुछ मैचों में पारी की शुरुआत की थी। वहीं, शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। भारत के पास सरफराज खान, ध्रुव जुरेल जैसे दो घरेलू खिलाड़ी भी हैं। इनके अलावा साई सुदर्शन और करुण नायर भी हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत ए टीम के लिए चुना जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: 'हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा', संन्यास का एलान कर भावुक हुए कोहली

इंग्लैंड में रवींद्र जडेजा स्पिनर के तौर पर खेल सकते हैं और उनकी प्रतिस्पर्धा वाशिंगटन सुंदर के साथ होगी। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी होंगे। वहीं, ट्रेवलिंग रिजर्व और भारत ए टीम से अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर और अभिमन्यु ईश्वरन ऐसे नाम है जो भारतीय टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार होंगे। 

आइए जानते हैं रोहित और कोहली के संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित भारतीय टेस्ट टीम कैसे होगी...
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और आकाश दीप।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed