{"_id":"65179c887876d5899a009955","slug":"big-incident-in-chamoli-man-and-sister-in-law-died-due-to-lightning-2023-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"चमोली में दर्दनाक हादसा: बिजली गिरने से देवर-भाभी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चमोली में दर्दनाक हादसा: बिजली गिरने से देवर-भाभी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, चमोली
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 30 Sep 2023 09:27 AM IST
विज्ञापन
सार
मोली जिले के नंदानगर के सरपानी गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। नंदानगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social media

विस्तार
उत्तराखंड के चमोली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बिजली गिरने से देवर भाभी की मौत हो गई। दोनों घर में अलग-अलग कमरे में थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के नंदानगर के सरपानी गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। दोनों देवर और भाभी थे। गांव के तालुरी तोक में अनुसूचित जाति की बस्ती में देवर भाभी अलग-अलग कमर में थे।
हेमा देवी (33) और जयप्रकाश (29) आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गए थे, जिन्हें रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर में लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नंदानगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के नंदानगर के सरपानी गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। दोनों देवर और भाभी थे। गांव के तालुरी तोक में अनुसूचित जाति की बस्ती में देवर भाभी अलग-अलग कमर में थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेमा देवी (33) और जयप्रकाश (29) आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गए थे, जिन्हें रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर में लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नंदानगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची है।
कमेंट
कमेंट X