{"_id":"62fd37075be9b62f8644a499","slug":"good-news-rafting-and-camping-will-resume-in-rishikesh-from-september-1","type":"story","status":"publish","title_hn":"अच्छी खबर: रोमांच के शौकीन हो जाएं तैयार, ऋषिकेश में एक सितंबर से फिर शुरू होगी राफ्टिंग और कैंपिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अच्छी खबर: रोमांच के शौकीन हो जाएं तैयार, ऋषिकेश में एक सितंबर से फिर शुरू होगी राफ्टिंग और कैंपिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 18 Aug 2022 12:17 AM IST
विज्ञापन
सार
गंगा का जलस्तर बढ़ने से 30 जून के बाद तीर्थनगरी में राफ्टिंग का संचालन बंद हो जाता है। जुलाई और अगस्त दो महीने बरसात के कारण राफ्टिंग की गतिविधियां बंद रहती हैं।

ऋषिकेश में राफ्टिंग
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
ऋषिकेश में हेंवलघाटी, तपोवन और शिवपुरी क्षेत्र में संचालित कैंप सितंबर महीने से गुलजार होंगे। एक सितंबर से तीर्थनगरी में राफ्टिंग के संचालन पर लगी रोक हट जाएगी। इससे तीर्थनगरी में साहसिक खेलों के शौकीनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। रीवर राफ्टिंग करने के बाद पर्यटक कैंपों की ओर रुख करेंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
गंगा का जलस्तर बढ़ने से 30 जून के बाद तीर्थनगरी में राफ्टिंग का संचालन बंद हो जाता है। जुलाई और अगस्त दो महीने बरसात के कारण राफ्टिंग की गतिविधियां बंद रहती हैं। बारिश के मौसम के कारण भी पर्यटक यहां आने से दूरी बनाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेंवल घाटी क्षेत्र गरुड़चट्टी, रत्तापानी, बिजनी, नैल, मोहनचट्टी, बैरागढ़, तपोवन के क्यार्की, घुघतानी, पाथौं आदि जगहों पर संचालित कैंप खाली पड़े हुए हैं। पर्यटकों से गुलजार कैंपों में इन दिनों गिने चुने सैलानी ही नजर आ रहे हैं।
कैंप संचालक अंकित गुप्ता, राज सिंह, जीतपाल, अरविंद नेगी, सुदेश भट्ट ने बताया कि बरसात में कैंपों का काम कम हो जाता है। बारिश के कारण सैलानी यहां आने से दूरी बनाते हैं। राफ्टिंग का असर भी कैंपों पर दिखता है। जैसे ही राफ्टिंग का संचालन शुरू होगा, उससे कैंपों में भी पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
वीकेंड पर गुलजार रहते थे कैंप
शनिवार और रविवार को वीकेंड के चलते हेंवल घाटी और तपोवन क्षेत्र में संचालित कैंप फुल रहते हैं। एडवांस बुकिंग के बाद भी सैलानियों को यहां जगह नहीं मिलती है। कैंप संचालकों को उम्मीद है कि एक सितंबर के बाद पर्यटकों की भीड़ उमड़ेेगी और कैंप गुलजार होंगे।
कमेंट
कमेंट X