{"_id":"651726c6716311e330086954","slug":"urban-development-and-housing-minister-dr-premchand-dehradun-news-c-5-1-drn1032-255649-2023-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईएसबीटी में तीन शिफ्टों में कराएं सफाई : मंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आईएसबीटी में तीन शिफ्टों में कराएं सफाई : मंत्री
विज्ञापन


Iआईएसबीटी परिसर के अंदर नाले में पानी जमा होने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने जताई नाराजगीI
शहरी विकास व आवास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आईएसबीटी का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आईएसबीटी में गंदगी पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा, सुबह व रात्रि के अलावा दोपहर में भी सफाई का इंतजाम किया जाए। आईएसबीटी परिसर के अंदर नाले में पानी जमा होने पर अफसरों को निर्देशित किया कि किसी सूरत में पानी एकत्र न हो।
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग से लेकर बस स्टाॅप के अंदर यात्री सुविधाओं को देखा। कहा, फसाड के कार्य को जल्द पूरा किया जाए। बस स्टाप को माॅडल बस स्टाॅप बनाया जाए। उन्होंने बताया कि 10.36 एकड़ भूमि पर आईएसबीटी ओर से 3.38 एकड़ भूमि पर सिटी जंक्शन मॉल निर्मित हैं। एमडीडीए की ओर से आईएसबीटी और सिटी जंक्शन मॉल का संचालन किया जा रहा है।
बताया कि आईएसबीटी परिसर में प्रवेश व निकास द्वार के निकट पार्किंग एरिया में इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य, आईएसबीटी में अंदर सड़कों का निर्माण कार्य, पेंटिंग व फुटपाथ तथा पुताई का कार्य, महिला व पुरुष टॉयलेट का रिनोवेशन, बाउंड्री वालों का निर्माण कार्य, पेंटिंग का कार्य तथा उद्यानीकरण से संबंधित कार्य किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया, अधिशासी अभियंता सुनील, सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, कनिष्ठ अभियंता सुनील चंद उप्रेती आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
शहरी विकास व आवास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आईएसबीटी का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आईएसबीटी में गंदगी पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा, सुबह व रात्रि के अलावा दोपहर में भी सफाई का इंतजाम किया जाए। आईएसबीटी परिसर के अंदर नाले में पानी जमा होने पर अफसरों को निर्देशित किया कि किसी सूरत में पानी एकत्र न हो।
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग से लेकर बस स्टाॅप के अंदर यात्री सुविधाओं को देखा। कहा, फसाड के कार्य को जल्द पूरा किया जाए। बस स्टाप को माॅडल बस स्टाॅप बनाया जाए। उन्होंने बताया कि 10.36 एकड़ भूमि पर आईएसबीटी ओर से 3.38 एकड़ भूमि पर सिटी जंक्शन मॉल निर्मित हैं। एमडीडीए की ओर से आईएसबीटी और सिटी जंक्शन मॉल का संचालन किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि आईएसबीटी परिसर में प्रवेश व निकास द्वार के निकट पार्किंग एरिया में इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य, आईएसबीटी में अंदर सड़कों का निर्माण कार्य, पेंटिंग व फुटपाथ तथा पुताई का कार्य, महिला व पुरुष टॉयलेट का रिनोवेशन, बाउंड्री वालों का निर्माण कार्य, पेंटिंग का कार्य तथा उद्यानीकरण से संबंधित कार्य किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया, अधिशासी अभियंता सुनील, सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, कनिष्ठ अभियंता सुनील चंद उप्रेती आदि उपस्थित रहे।
कमेंट
कमेंट X